Anasuiya Sengupta: जानिए कौन है अनसुइया सेनगुप्ता,जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रचा इतिहास

कोलकाता की रहने वालीं अनुसुइया सेनगुप्ता को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनके परफॉर्मेंस के लिए मिला है। अपनी इस उपलब्धि के साथ ही अनसुइया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2024 में इतिहास रच दिया है। वो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वालीं पहली इंडियन बन गई हैं।

Anasuiya Sengupta: जानिए कौन है अनसुइया सेनगुप्ता,जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रचा इतिहास

Anasuiya Sengupta: इन दिनों कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 (cannes film festival 2024)की खूब चर्चा हो रही है।पिछले दिनों कांस में जहां भारतीय फिल्म सनफ्लावर्स वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो(Indian film Sunflowers Were the First Ones to Know)।को लॉ सिनेफ का पहला अवॉर्ड मिला तो वहीं अब कोलकाता की रहने वाली अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuiya Sengupta) को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस सम्मान को पाने वाली अनसुइया कांस के इतिहास की पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं। तो चलिए जानते हैं कि कौन है अनसुइया सेनगुप्ता जिन्होंने अपने टैलेंट के दम पर कांस में भारत का नाम रौशन किया है।

अनसुइया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रचा इतिहास

कोलकाता की रहने वालीं अनूसया सेनगुप्ता को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनके परफॉर्मेंस के लिए मिला है। अपनी इस उपलब्धि के साथ ही अनसुइया ने कान्स फिल्म फेस्टिवल, 2024 में इतिहास रच दिया है। वो बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वालीं पहली इंडियन बन गई हैं। इस फिल्म में अनसूइया ने सेक्स वर्कर का रोल प्ले किया है।

समलैंगिक समुदाय को समर्पित किया अवॉर्ड

अनसुइया ने ये अवॉर्ड दुनियाभर में समलैंगिक समुदाय (gay community) को समर्पित किया है। एक्ट्रेस ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा कि ये सभी समुदाय बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए। उन्हें समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है।’''सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।''इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का इस जीत के लिए शुक्रिया भी किया।

दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है कहानी

‘द शेमलेस’ को बुल्गारियन फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। इस फिल्म में अनसुइया के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में हैं।

पहले एनिमेटेड फिल्म बनाने जा रहे थे बोजानोव

साल 2014 में जब डायरेक्टर बोजानोव पहली बार भारत आए थेतब वो यहां 4 कहानियों को मिलाकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाना चाहते थे। इस दौरान उन्हे कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ा तो वहीं उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट भी नहीं मिल रहा था।वो इस फिल्म को एनिमेटेड फॉर्म में बनाने जा रहे थे तभी उनकी मुलाकात कैरेक्टर विजुअलाइजर और प्रोडक्शन डिजाइनर अनसुइया सेनगुप्ता से हुई जिसके बाद उन्होंने अपना इरादा बदल लिया। उन्होंने अनसुइया को ही लीड रोल में कास्ट किया। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने इंडिया और नेपाल में की।

एक्टिंग नहीं मिली तो आर्ट डिपार्टमेंट में बनाया करियर

अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना मुरीद बनाने वाली एक्ट्रेस अनसुइया ने साल 2009 में बंगाली डायरेक्टर अंजन दत्त की रॉक म्यूजिकल फिल्म ‘मैडली बंगाली’ से डेब्यू किया था। 2009 में ही वो मुंबई शिफ्ट हो गई थीं जहां उनके भाई अभिषेक सेनगुप्ता फिल्मों में काम करते हैं। एक्टिंग के ज्यादा ऑफर ना मिलने पर अनसुइया फिल्मों में आर्ट्स डिपार्टमेंट से जुड़ कर काम करने लगीं।

कौन हैं अनसुइया सेनगुप्ता?

कोलकाता की रहने वाली अनसुइया इन दिनों गोवा में रहती हैं। उन्होंने अपनी एजुकेशन कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सिटी से पूरी की है।अनसूया ने नेटफ्लिक्स के शो 'मसाबा मसाबा' के सेट को डिजाइन किया था। उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर और अब एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई है…अनसूइया अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। उनके बोल्ड और देसी अंदाज को हर कोई पसंद करता है।