Amroha News: भाजपा नेत्री सरिता सिंह की आग लगने से हुई मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

सोमवार की रात नूरपुर से अपने घर मुरादाबाद लौट रहीं भाजपा नेत्री सरिता सिंह को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से सरिता सिंह की गाडी में आग लग गई और आग में झुलसने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Amroha News: भाजपा नेत्री सरिता सिंह की आग लगने से हुई मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

Amroha News: सोमवार की रात नूरपुर से अपने घर मुरादाबाद लौट रहीं भाजपा नेत्री सरिता सिंह को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से सरिता सिंह की गाडी में आग लग गई और आग में झुलसने की वजह से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जालकारी के अनुसार सोमवार रात सरिता सिंह अपने निजी वाहन से यात्रा कर रही थीं, वह नूरपुर से मुरादाबाद जाने वाली नौगांवा सादात रोड पर कुमखिया चौकी के पास पहुंची थी की तभी सामने से आते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाडी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सरिता सिंह को गाड़ी से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह बुरी तरह से झुलस गईं। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने काफी मुश्किलों के बाद भाजपा नेत्री को गाड़ी से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खुद चला रहीं थी कार    

भाजपा नेत्री अकेले थी और खुद ही गाड़ी चला रहीं थी। बताया जा रहा है कि वह गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात कर रहीं थी जिसकी वजह से यह घटना हुई।

फोन से हुई पहचान

अस्पताल में सरिता के मोबाइल पर उनके परिजनों की कॅाल आई थी जिसकी वजह से पुलिस सरिता की पहचान कर सकी। जानकारी मिलने के बाद सरिता सिंह के परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को घर ले गए।

अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर 

सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और इसी के साथ उसकी तलाश शुरु कर दी गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।