UP board result 2024: 23 अप्रैल से पहले जारी हो सकता है UP बोर्ड का रिजल्ट, सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी

UP बोर्ड के छात्र - छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर है। UP बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है और अब बस रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 23 अप्रैल के पहले कभी भी घोषित किया जा सकता है।

UP board result 2024: 23 अप्रैल से पहले जारी हो सकता है UP बोर्ड का रिजल्ट, सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने दी जानकारी

UP board result 2024: UP बोर्ड के छात्र - छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर है। UP बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट तैयार हो चुका है और अब बस रिजल्ट घोषित करने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 23 अप्रैल के पहले कभी भी घोषित किया जा सकता है। सारी तैयारियां हो चुकी है और अब सिर्फ रिजल्ट घोषित करने की तारीख पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

समय से पूरा हो चुका है मूल्यांकन कार्य

दरअसल, पिछले साल यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था। वहीं इस बार मूल्यांकन का कार्य भी समय से पूरा हो गया था। यही कारण है कि यूपी बोर्ड पिछले वर्ष का रिकार्ड तोड़कर इस बार उससे भी पहले ही रिजल्ट आउट करने की तैयारी में है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया उनकी ओर से भी तैयारी पूरी कर ली गई है।

52 लाख परीक्षार्थियों को है रिजल्ट का वेट

यूपी बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 2024 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 55,25, 308 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे लेकिन इसमें मात्र 51,99,308 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी थी, बाकी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं अब इन छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। और रिजल्ट के हिसाब से यह छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई करने की योजना बनाएंगे।

बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार 22 फरवरी से शुरू हुई थी जो नौ मार्च तक चली थी, यानी कुल 12 दिनों में यह परीक्षा संपन्न हो गई थी। जिसके बाद 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू होकर 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया था।