Amethi News: अमेठी पुलिस ने खोए 108 मोबाइल किये बरामद, मोबाइल वापस पाकर खिले मालिकों के चेहरे
यूपी की अमेठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से गायब हुए 108 कीमती मोबाइल फोन बरामद किये। सर्विलांस सेल और एसओजी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन कर करीब 16 लाख 20 हजार रुपए के मोबाइल बरामद किये है।
Amethi News: यूपी की अमेठी पुलिस (Amethi Police) को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले के अलग-अलग इलाकों से गायब हुए 108 कीमती मोबाइल फोन बरामद किये। सर्विलांस सेल (surveillance cell) और एसओजी टीम (SOG Team) ने संयुक्त ऑपरेशन कर करीब 16 लाख 20 हजार रुपए के मोबाइल बरामद किये है। इसके बाद एसपी अनूप सिंह ने मोबाइल मालिकों को पुलिस सभागार बुलाकर उनके खोए हुए मोबाइल उन्हें सौंप दिये।
देश के अलग-अलग राज्यों से बरामद किये गए मोबाइल
दरअसल, अमेठी जिले में बीते दिनों में अलग-अलग इलाकों से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन गायब हुए थे। पीड़ितों ने मोबाइल गायब या चोरी होने की शिकायतें संबंधित थाने में दर्ज करवाई थी। जिसके बाद पुलिस की सर्विलांस और एसओजी की टीम मोबाइल की तलाश में जुट गईं। सर्विलांस टीम ने देश के अलग-अलग राज्य और शहरों से अमेठी से गायब हुए 108 मोबाइल फोन बरामद किये। जिसके बाद एसपी अनूप सिंह ने आज पुलिस आफिस सभागार में सभी मोबाइल मालिको को बुलाकर उनके मोबाइल उनको सौंप दिये। पुलिस के मुताबिक, बरामद मोबाइल की कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है। जानकारी के मुताबिक, अमेठी से गायब हुए मोबाइल फोन को जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल समेत देश के अलग अलग राज्यों से बरामद किया गया है।
मोबाइल मालिकों ने पुलिस को किया धन्यवाद
जिले के एसपी अनूप सिंह (SP Anoop Singh) ने बताया कि 108 मोबाइल फोन बरामद किए गए है जिनकी कीमत 16 लाख 20 हजार रुपए है। सभी मोबाइल फोन को आज उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। वहीं मोबाइल पाने वाले विवेक कुमार ने बताया कि एक महीना पहले सोते समय बेड पर से मोबाइल गायब हो गया था। मेरा मोबाइल शिआमी कंपनी का रेडमी 10 A था जिसकी कीमत 10 हजार रुपए थी। मेरे गायब हुए मोबाइल को पुलिस ने आज बरामद करके मुझे दे दिया है। मुझे मेरा मोबाइल वापस देने के लिए मैं अमेठी पुलिस को धन्यवाद देता हूँ।