Kanpur accident : कानपुर में पिकअप और ट्राला में आमने-साने भीडंत, दो लोगों की जलकर मौत
रविवार को कानपुर के बिधनू में सुबह करीब 5 बजे ट्राला और पिकअप की आमने सामने जोरदार भिंड़त हो गई। भिड़ंत के बाद पिकअप में आग लगने से केबिन में फंसे चालक और क्लीनर की जलकर मौत हो गई। वहीं, ट्राला का चालक मौके से फरार हो गया।
Kanpur accident : रविवार को कानपुर के बिधनू में सुबह करीब 5 बजे ट्राला और पिकअप की आमने सामने जोरदार भिंड़त (Kanpur road accident) हो गई। भिड़ंत के बाद पिकअप में आग लगने से केबिन में फंसे चालक और क्लीनर की जलकर मौत हो गई। वहीं, ट्राला का चालक मौके से फरार हो गया। पिकअप की आग ने ट्राला के केबिन को भी अपने चपेट में ले लिया। करीब 30 मिनट बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Kanpur Police) ने दमकल की मदद से आग बुझाकर चालक व क्लीनर हड्डियों को पॉलीथिन में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
20 मिनट तक खुद को बचाने के लिए चीखते रहे
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई थी। पिकअप में ड्राइवर-क्लीनर फंस गए थे। 20 मिनट तक खुद को बचाने के लिए चीखते रहे। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई उनके करीब नहीं जा सका। पुलिस को शव के नाम पर उनकी कुछ हड्डियां मिली हैं। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के तुरंत बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। पल-भर में ही आग दोनों गाड़ियों में फैल गई। हादसा बिधनू के शम्भूहा पुल का है। हादसे के बाद पुल पर करीब 1 घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थीं।
पुलिस ने जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ड्राइवर और क्लीनर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह गाड़ी में फंस गए थे। दोनों लोगों से मदद की गुहार लगा रहे। लेकिन किसी की गाड़ियों के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। कुछ देर बाद उनकी आवाज आना बंद हो गई। गाड़ी से मांस के जलने की बदबू भी आ रही थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायरकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया। क्रेन से पिकअप की केबिन को रस्सी से खींचकर हटाया गया तो ड्राइवर और क्लीनर के शव जले हुए निकले।
जले हुए 20 हजार रुपए भी मिले
हादसे के बाद से ट्राला ड्राइवर लापता है। आशंका है कि हादसे के बाद वह गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस को पिकअप से जले हुए 20 हजार रुपए भी मिले हैं। हादसे के बाद कानपुर-सागर हाइवे पर लगभग एक घंटे यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहनों को पीएनसी की क्रेन की मदद से शम्भूहा पुल से हटाकर ट्रैफिक बहाल कराया। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया- दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शिनाख्त का प्रयास जारी है।