IPL 2024: कोहली ने धोनी के रिटायरमेंट पर किया बड़ा खुलासा, कहा- हम आखिरी बार....!
कोहली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फैंस के लिए धोनी को भारत में खेलते देखना बहुत बड़ी बात है। मैं और वह फिर से एक साथ खेलेंगे और शायद यह आखिरी बार होगा। आप कुछ नहीं कह सकते। हमारी कुछ यादें बेहतरीन रही हैं, हमने कुछ कमाल की साझेदारी की हैं।
IPL 2024: 18 मई यानी शनिवार की रात चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में वो हुआ जिसकी फैंस कल्पना नहीं कर रहे थे। फैंस ने सोचा भी नहीं था कि चेन्नई सुपर किंग्स ऐसे बेआबरू होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी। वह भी एमएस धोनी (MS Dhoni) के होते हुए। लेकिन क्रिकेट के बारे में जो कहावत मशहूर है यानी की क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है वो चरितार्थ हुआ। क्रिकेट में कब बाजी पलट जाए इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। अब देखिए जिस आरसीबी (RCB) को लोग पहले से ही कह रहे थे कि वो प्ले ऑफ में नहीं पहुंचेगी। उसी रॉयल चैलेंजर्स (Royal Challengers) ने सबकी फेवरेट चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को बाहर कर खुद प्लेऑफ में पहुंच गई। चेन्नई के बाहर होने पर जहां एक तरफ फैंस मायूस हुए वही विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बयान ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
विराट ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा
दरअसल, विराट ने लीजेंड धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। हम आपको उस बारे में भी बताएंगे। लेकिन, उससे पहले नजर डालते हैं सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए डू आर डाई मैच के बारे में। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में चेन्नई (Chennai) और बेंगलुरु (Chennai) के बीच आईपीएल 2024 (ipl 2024) का 68वां मुकाबला खेला गया।
धोनी ने जड़ा आईपीएल सीजन का सबसे लंबा छक्का
चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। करो या मरो मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 218 रन का टारगेट सेट किया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे। किंग कोहली ने 29 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। कोहली-डु प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 78 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसने बड़े स्कोर की नींव रखी।
कैमरन ग्रीन ने 18 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए
कोहली-डु प्लेसिस के बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार का जलवा देखने को मिला। कैमरन ग्रीन ने 18 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे। वहीं रजत पाटीदार ने चार छक्के और दो चौके की मदद से 23 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया। आरसीबी ने भले ही 219 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 201 रन ही बनाने थे। सीएसके के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 61 रन बनाए।
रवींद्र जडेजा ने नाबाद पारी खेली
वहीं, रवींद्र जडेजा ने 22 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे. एमएस धोनी ने 13 गेंदों पर 25 रनों की पारी जरूर खेली। लेकिन, वो टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके। हालांकि अपनी पारी के दौरान धोनी ने इस आईपीएल सीजन का सबसे लंबा 110 मीटर का छक्का जरूर जड़ा। आखिरी ओवर में आरसीबी की तरफ से यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को जरूरी 17 रन नहीं बनाने दिए।
कोहली ने धोनी के संन्यास की तरफ किया इशारा
आरसीबी ने चेन्नई को प्लेऑफ से बाहर कर फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। वहीं मैच से पहले दिए गए विराट का एक इंटरव्यू चेन्नई की हार के बाद खूब वायरल हो रहा है और फैंस को दर्द दे रहा है। जिओ सिनेमा को दिए अपने इंटरव्यू में किंग कोहली ने धोनी के संन्यास की तरफ इशारा किया। कोहली ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि फैंस के लिए धोनी को भारत में खेलते देखना बहुत बड़ी बात है। मैं और वह फिर से एक साथ खेलेंगे और शायद यह आखिरी बार होगा। आप कुछ नहीं कह सकते। हमारी कुछ यादें बेहतरीन रही हैं, हमने कुछ कमाल की साझेदारी की हैं। फैंस के लिए हमें साथ देखना बड़ा मौका है। कोहली ने धोनी की प्रशंसा करते हुए उन्हें सबसे बड़ा फिनिशर बताया। बता दे कि धोनी फिलहाल अपने अपने घुटने से कारण काफी परेशान हैं। टीम के कोच स्टेफन फ्लेमिंग ने कहा था कि धोनी को रनिंग के लिए मना किया गया है। धोनी को केवल बड़े शॉट्स खेलने के लिए कहा गया है।