MVA alliance in Maharashtra : महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर जारी ऊहापोह की स्थिति पर मंगलवार को विराम लग गया। महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने प्रदेश के सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है।
MVA alliance in Maharashtra : महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर जारी ऊहापोह की स्थिति पर मंगलवार को विराम लग गया। महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने प्रदेश के सभी 48 लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर मुहर लगा दी है।
48 लोकसभा सीटों को लेकर सीट शेयरिंग
सीट शेयरिंग के मुताबिक, शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि नाना पटोले के नेतृत्व में कांग्रेस 17 सीटों पर और शरद पवार के नेतृत्व में एनसीपी 10 सीटों पर दावा ठोकेगी। महाविकास अघाड़ी गठबंधन के सभी नेताओं की मौजूदगी में यह ऐलान किया गया। इस दौरान पीडब्लूपी, सीपीआई, आप, सीपीएम, एसपी और अन्य दलित पार्टियों के नेता भी मौजूद थे।
एनसीपी ने 10 सीटों पर दावा
अधिकांश सीटों पर दावेदारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है, वहीं शेष सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान आने वाले दिनों में कर दिया जाएगा। सभी सीटों पर जीतने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया। पवार ने कहा कि फिलहाल किसी भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है। वहीं, ठाकरे ने छोटे दलों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन पर दबाव नहीं बनाने को लेकर उनकी प्रशंसा की।