AD HOC Teacher: काशी में काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में सेवा बहाली के लिए तदर्थ शिक्षकों ने लगाई अर्जी 

तदर्थ शिक्षकों ने आज मंगलवार को काशी पहुंचकर बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किया। साथ ही बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री को संबोधित अपना प्रत्यावेदन मंदिर के मुख्य पुजारी को दिया। 

AD HOC Teacher: काशी में काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में सेवा बहाली के लिए तदर्थ शिक्षकों ने लगाई अर्जी 

AD HOC Teacher: वाराणसी में तदर्थ शिक्षकों ने आज मंगलवार को काशी पहुंचकर बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किया। सभी ने बाबा विश्वनाथ करके उनके अपनी अर्जी लगाई वहीं बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री को संबोधित अपना प्रत्यावेदन मंदिर के मुख्य पुजारी को सौंपा। 

तदर्थ शिक्षकों ने लगाये नारे

इस दौरान जनपद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर ,जौनपुर वाराणसी, आजमगढ़, रायबरेली, गोरखपुर प्रयागराज,बस्ती ,बहराइच बलरामपुर, बाराबंकी ,गोंडा लखनऊ अयोध्या अमेठी बलिया समेत 27 जनपदों के हजारों की संख्या में तदर्थ शिक्षको ने आज काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुख्यमंत्री को संबोधित अपना प्रत्यावेदन मंदिर के मुख्य पुजारी को दिया। तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश प्रताप सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र सिंह के नेतृत्व में दशाश्वमेध घाट पर प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षक इकट्ठा होकर शांतिपूर्वक मानव श्रृंखला निकालकर हर हर महादेव, हर हर मोदी घर घर योगी, बाबा से है यही पुकार तदर्थ शिक्षकों की करो सेवा बहाल, आदि का नारा लगाते हुए बाबा के दरबार में सेवा बहाली की अर्जी लगाई। 

संरक्षक रमेश प्रताप सिंह ने कही ये बात 

संरक्षक रमेश प्रताप सिंह का कहना है सदन में यशस्वी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों को बहुत ही जल्द सरकार राहत देगी लेकिन धनतेरस के दिन 9 नवंबर 2023 को शासन द्वारा एक शासनादेश जारी करते हुए 17 महीने का अवशेष वेतन देते हुए वर्ष 1993 से लेकर अद्यतन राजकोष से वेतन प्राप्त कर रहे लगभग 5 हजार तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करअसंवेदनशील निर्णय लिया है। हम सभी तदर्थ शिक्षकों का विश्वास है कि बाबा काल भैरव और बाबा विश्वनाथ हम सभी की अर्जी स्वीकार करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से हम सभी तदर्थ शिक्षकों की सेवाए बहाल करवाएंगे।

वहीं कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र सिंह का कहना है अयोध्या धाम, गोरखपुरधाम, काशीधाम में सेवा बहाली अर्जी लगाने के बाद लखनऊ तक सेवा बहाली की बात पहुंचाने के लिए याचना के क्रम में प्रदेश के सभी तदर्थ शिक्षक 28 फरवरी को माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपने जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष को  देंगे।