Asia Cup Super-4 में आज पाकिस्तान और बांगलादेश की भिडंत

एशिया कप 2023 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में सुपर-4(SUPER-4) में पहला मुकाबला खेला जाएगा

Asia Cup Super-4 में आज पाकिस्तान और बांगलादेश की भिडंत

Asia Cup Super: एशिया कप 2023 में आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच में सुपर-4(SUPER-4) में पहला मुकाबला खेला जाएगा जिसमें बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबला लाहौर के मैदान पर हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि ग्रुप मुकाबलों के जैसे ही सुपर-4 के मैच हिट साबित होंगे। पाकिस्तान की बात करें तो टीम फिट नजर आ रही है तो वहीं सभी प्लेयर शानदार खेल रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के लिए मुकाबला थोड़ा कठिन हो सकता है।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.

बांग्लादेश की प्लेइंग 11
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।

अफगानिस्तान और श्रीलंका का रोमांचक मुकाबला


ASIA CUP 2023 के आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया दरअसल इस मैंच में श्रीलंका ने 50 ओवर में 291 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर इस मैच को जीतने के लिए  अफगानिस्तान को 292 रन बनाने थे लेकिन अगर अफगानिस्तान को super 4 में जगह बनानी थी तो उन्हें ये टारगेट मात्र 37.1 ओवर में ही हासिल कर लेना था। अफगानिस्तान इस टारगेट को लगभग हासिल करने ही वाला था कि एक ही ओवर में 2 विकेट गिर गए और अफ्गान टीम टारगेट से मात्र 2 रन पहले ऑलऑउट हो गई। अफगानिस्तान की ओर से नबी ने 65 रन की ताबड़तोड पारी खेली और अंत में आकर राशिद खान ने मैच को अफगानिस्तान की ओर करने की कोशिश की, लेकिन एक ही ओवर में लगातार 2 विकेट गिरने के साथ ही मैच समाप्त हो गया और इसके साथ ही समाप्त हो गई अफगानिस्तान की super 4  में पहुंचने की उम्मीद।