Assembly election 2023: MP में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की अनूठी पहल, बीएलओ से लेकर कलेक्टर तक के लिए नगद इनामों की घोषणा
Assembly election 2023: पाँच राज्यों के विधानसभा चुनावों का आगाज़ आज से हो चुका है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग हर संभव कोशिश कर रहा है।
भोपाल: मध्य प्रदेश में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग एक अनोखी पहल के साथ आया है। इस बार के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer), रिटर्निंग अधिकारी (returning officer) और बूथ लेवल अधिकारीयों (booth level officers) के लिए नकद राशि देगा साथ ही साथ सभी को एक-एक प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।
यह नवाचार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल की ओर से किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि निर्वाचन कार्य में बीएलओ (BLO) की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले शीर्ष 3-3 बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह से प्रदेश के 690 बीएलओ (BLO) को पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रुपये की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र भेंट की जाएगी।
इन्हें मिलनी है राशी
स्वीप गतिविधियों को माध्यम से जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 230 विधानसभा क्षेत्रों में से शीर्ष-3 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों (Returning officer) को 1-1 लाख रुपये और शीर्ष-3 कलेक्टर (Collector) और जिले के निर्वाचन अधिकारी (District electoral officer) को जिला नोडल अधिकारी (District nodal officer) को संबंधित विधानसभा क्षेत्र और जिले में स्वीप गतिविधियों के लिए 5-5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। चयनित अधिकारियों-कर्मचारियों को यह पुरस्कार 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा भव्य और गरिमामय सम्मान समारोह में दिया जाएगा।