Chhattisgarh Elections: सुकमा में पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों का हमला

नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में एक मतदान केंद्र के पास पहुंचकर उस वक्त फायरिंग शुरु कर दी जब पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया चल रही थी।

Chhattisgarh Elections: सुकमा में पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों का हमला

Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ में आज 7 नवंबर से मतदान की शुरूआत हुई है। इसी के साथ एक बार फिर से नक्सली हमले शुरु हो चुके हैं। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में एक मतदान केंद्र के पास पहुंचकर उस वक्त फायरिंग शुरु कर दी जब पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया चल रही थी।

नक्सली हमला

सुकमा जिले के बांदा में मतदान केंद्र से करीब दो किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी के जवानों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरु कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के हमले को नाकाम कर दिया। सुकमा पुलिस ने बताया कि फायरिंग 10 मिनट तक चली जिसके बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हमले में जवान और मतदाता सभी सुरक्षित हैं और पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

सुबह हुआ था IED ब्लास्ट

सुकमा जिले में आज सुबह ही मतदान के बीच नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया था जिसमें कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था जिसके बाद उसे कैंप में उपचार के लिए ले जाया गया। 

आज से शुरु हुआ मतदान

बता दें कि बस्तर सहित छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर आज मंगलवार, 7 नवंबर की सुबह सात बजे से मतदान की शुरुआत हुई है। जिसके चलते नक्सली लोगों को वोट करने से रोकने के लिए इस प्रकार के हमले कर रहे हैं।

नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथ पर सन्नाटा

कांकेर के आल्दंड और सीतराम मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। आल्दंड मतदान केंद्र पर 314 लोगों का नाम दर्ज है लेकिन अभी तक सिर्फ 3 मतदाताओं ने ही मतदान किया है। वहीं सीतराम पोलिंग बूथ में दर्ज 1117 मतदाताओं में से सिर्फ 5 मतदाता ही मतदान के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि यह मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिसके कारण इन बूथों पर मतदाताओं की संख्या इतनी कम है।