Kapil mishra on crackers: आप पर गर्व है दिल्ली...कपिल मिश्रा ने की दिल्ली में पटाखे जलाने की सराहना

Kapil mishra on crackers: भाजपा के वरिष्ठ नेता कपिल मिश्रा ने जहरीली वायु गुणवत्ता के बावजूद दिल्ली में पटाखे जलाने की सराहना करते हुए सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध को 'अवैज्ञानिक और अतार्किक' बताया।

Kapil mishra on crackers: आप पर गर्व है दिल्ली...कपिल मिश्रा ने की दिल्ली में पटाखे जलाने की सराहना

Kapil mishra on crackers: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और एनसीआर में पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाया। इसके बावजूद भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। यही वजह है कि एयर क्वालिटी (Air quality) अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुकी है। दिल्ली में सोमवार (13 नवंबर) की सुबह धुंध के साथ हुई है। दिवाली की रात हुई आतिशबाजी की वजह से पूरी दिल्ली (Delhi) पर धुंध की सफेद चादर बिछी हुई है। इससे मालूम चलता है कि अभी राजधानी में प्रदूषण का स्तर क्या है। 

हालांकि, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (BJP leader kapil mishra) ने दिवाली (Diwali) में पटाखे फोड़ने को लेकर कहा कि ये आजादी और लोकतंत्र की आवाज है। दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'दिल्ली वालों पर गर्व है। ये प्रतिरोध की आवाजें हैं, आजादी और लोकतंत्र की आवाजें हैं। लोग बहादुरी से अवैज्ञानिक, अतार्किक, तानाशाही प्रतिबंध का विरोध कर रहे है। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।


TMC सांसद साकेत गोखले ने लगाया प्रदूषण फैलाने का आरोप।

टीएमसी (TMC) सांसद साकेत गोखले ने दिल्ली की एयर क्वालिटी पर सवाल उठाया। उन्होंने बीजेपी (BJP) सांसदों और मंत्रियों पर राजधानी के बीचो बीच पटाखों पर बैन होने के बावजूद उसका उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया।

साकेत गोखले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि पिछले 6 घंटों की लगातार आतिशबाजी के लिए पास में रहने वाले बीजेपी सांसदों और मंत्रियों को धन्यवाद।

जब सत्ताधारी दल के नेता ही राजधानी के बीचो-बीच इसका उल्लंघन कर रहे हों तो बैन लगाने का मतलब समझ में नहीं आता है। एक्यूआई (AQI) 999 पर पहुंच गया है।

इसके आगे तो मशीन भी कैलकुलेट नहीं कर सकती है।' उन्होंने कहा, 'आशा है कि लोगों को पीड़ा और संक्रमण से बचाने के बाद बीजेपी नेताओं के लिए त्योहार का यह मौसम थोड़ा और खुशनुमा हो जाएगा।'