IPL Fan Girl: बॉस को झूठ बोलकर मैच देखने गई महिला का हुआ MOYE MOYE
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की जो आरसीबी की जबरा फैन है।उसने ऑफिस से कोई बहाना बनाया और सीधा आईपीएल का मैच देखने स्टेडियम में पहुंच गई। वो मैच में पूरी तरह से खोई हुई थी कि अचानक कैमरा मैन ने सब गड़बड़ कर दिया और कुछ सेकेंड के लिए कैमरा उसकी तरफ घुमा दिया। फिर क्या था जो नही होना था वही हुआ। उसे किसी और ने नहीं बल्कि उसके बॉस ने ही देख लिया।
IPL Fan Girl: एक बार ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने कहा था क्रिकेट भारत में एक धर्म है। हेडन की ये बात बिलकुल सत्य है। यहां क्रिकेट का जुनून किस कदर लोगों पर हावी रहता है ये किसी से पूछने की जरूरत नहीं है। और अपने इस जुनून को पूरा करने के लिए क्रिकेट प्रेमी कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसा ही एक वाक्या आज कल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वाक्या आरसीबी और एलएसजी के बीच पिछले दिनों खेले गए मैच के दौरान का है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो आरसीबी की जबरा फैन है।उसने ऑफिस से कोई बहाना बनाया और सीधा आईपीएल का मैच देखने स्टेडियम में पहुंच गई। वो अपनी फेवरेट टीम को चीयर कर रही थी, मैच में पूरी तरह से खोई हुई थी कि अचानक कैमरा मैन ने सब गड़बड़ कर दिया और कुछ सेकेंड के लिए कैमरा उसकी तरफ घुमा दिया। फिर क्या था जो नही होना था वही हुआ। उसे किसी और ने नहीं बल्कि उसके बॉस ने ही देख लिया।
झूठ पकड़े जाने पर बॉस ने लिया एक्शन
टीवी पर देखने के बाद बॉस ने उस महिला को मैसेज भेजा। बॉस ने उसकी पंसदीदा टीम के बारे में पूछा। इसके बाद बॉस ने कहा, ''मैंने तुम्हें केवल एक सेकंड के लिए लाइव टीवी पर देखा और पहचान लिया। तो कल जल्दी लॉगआउट करने और छुट्टी लेने के पीछे यही कारण था।" ये मैसेज आते ही महिला फैन असमंजस में पड़ गई की ये क्या हो गया। इस महिला फैन का नाम नेहा द्विवेदी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खुद पोस्ट कर पूरी घटना के बारे में बताया। नेहा ने लिखा है, 'मोये-मोये दिन-ब-दिन असली होता जा रहा है। नेहा ने लिखा है कि बॉस ने मैच देखते हुए लाइव देख लिया और मैसेज कर पूछताछ की। बॉस कूल थे इसलिए झूठ बोलने के बाद भी नेहा को कोई परेशान नहीं हुई। इसके बाद नेहा का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक लाखों बार देखा जा चुका है।
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
हालांकि बॉस ने भले ही इस महिला फैन पर एक्शन नही लिया लेकिन लोग खूब मजे ले रहे है। इस वीडियो पर लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं। "एक यूजर ने कहा, स्टेडियम में हर दूसरा शख्स यह कोशिश करता है कि कैमरे का फोकस उस पर हो मगर उन्हें मौका नहीं मिलता वही आपके पास कैमरा आ गया"। "वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कर्मचारी को इतनी आजादी मिलनी चाहिए कि वह सच बता सके या इसे प्राइवेट रख सके"। हालांकि एक अन्य यूजर ने लिखा "तुम्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए…पहले ऑफिस में झूठ बोला और फिर अपने ऑफिस की निजी बातचीत शेयर की "। अन्य यूजर ने लिखा, "आरसीबी फैंस को एक दिन खुश होने की वजह जरूर मिलेगी।" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "कैमरा मैन ने बिगाड़ दिया पूरा खेल।"