Telegram Ban In India: क्या बंद होगा टेलीग्राम? क्यों लगा बैन करने का मुद्दा ?

भारत में टेलीग्राम काफी पॉपुलर है,लगभग हर कोई टेलीग्राम के बारे में जानता ही है। इसे लोग बड़ी फाइल्स को अच्छी क्वालिटी में शेयर करने के लिए यूज करते हैं। जो काम WHATSAPP पर नहीं हो पाता था वो काम लोग टेलीग्राम पर करते थे लेकिन अब ये नहीं हो पाएगा। भारत में टेलीग्राम बैन होने वाला है।

Telegram Ban In India: क्या बंद होगा टेलीग्राम? क्यों लगा बैन करने का मुद्दा ?

Telegram Ban In India: भारत में टेलीग्राम काफी पॉपुलर है,लगभग हर कोई टेलीग्राम के बारे में जानता ही है। इसे लोग बड़ी फाइल्स को अच्छी क्वालिटी में शेयर करने के लिए यूज करते हैं। जो काम WHATSAPP पर नहीं हो पाता था वो काम लोग टेलीग्राम पर करते थे लेकिन अब ये नहीं हो पाएगा। भारत में टेलीग्राम बैन होने वाला है। चारों ओर इस बात की चर्चा हो रही है 

टेलीग्राम क्यों होगा बैन

पिछले कुछ दिनों से टेलीग्राम के बैन होने की चर्चा हो रही है। बैन लगने के पीछे वजह बताई जा रही है कि टेलीग्राम पर बहुत-सी गैर-कानूनी काम चल रही हैं। इसमें पेपर लीक से लेकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी और शेयर बाजार में स्टॉक प्राइस मैनिपुलेशन तक शामिल हैं। साइबर एक्सपर्ट्स और लॉ इनफोर्समेंट अधिकारियों ने टेलीग्राम की तुलना डार्क वेब से की है। कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से ये ऐप सरकार की नजर में खटक रहा है।

बैन टेलीग्राम का मुद्दा क्यों उठा

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव 24 अगस्त को फ्रांस में गिरफ्तार किया गया। ड्यूरोव को प्लेटफॉर्म पर बाल यौन शोषण का मैटर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भारत में टेलीग्राम का यूज कई घोटालों और धोखाधड़ी को आसान बनाने के लिए किए जाने का आरोप लगा है। इसके जवाब में टेलीग्राम ने अपने रुख को साफ किया है।, “यह कहना बेतुका है कि एक प्लेटफॉर्म या उसके मालिक को उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए.” टेलीग्राम को 2013 में पावेल और निकोलाई ड्यूरोव ने लॉन्च किया था। अब इस प्लेटफॉर्म के 950 मिलियन उपयोगकर्ता हैं, जो 2022 में 550 मिलियन से बढ़कर 950 मिलियन हो गए हैं। 

क्या बंद होगा टेलीग्राम?

27 अगस्त 2024 तक, भारत सरकार ने टेलीग्राम के खिलाफ किसी बड़ी कार्रवाई की सार्वजनिक घोषणा नहीं की है. हालांकि, इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हो रही अवैध गतिविधियों के कारण सख्त नियमों और निगरानी की मांग बढ़ रही है. सरकार टेलीग्राम की गतिविधियों पर करीब से नजर रख रही है और इसकी अवैध गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर चिंता जता रही है. वहीं, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही टेलीग्राम पर साझा की जाने वाली सामग्री पर सख्त नियम लागू करने की सुझाव दिए जा रहे हैं.भारतीय एजेंसियां टेलीग्राम का उपयोग कर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें कानूनी प्रक्रिया में लाने के लिए काम कर रही हैं. सरकार अवैध गतिविधियों के लिए टेलीग्राम के उपयोग के जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ा रही है और उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।