China LAC News: LAC पर ड्रैगन की नई चाल, गलवान झड़प के बाद बनाई नई सड़क और हेलीपेड, पेंटागन की रिपोर्ट में दावा

China LAC News: साल 2020 में जून के महीने में भारत और चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें बड़ी तादाद में चीनी सैनिक मारे गए थे। हाल ही मे पेंटागन की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन एलएसी पर नया इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रहा है।

China LAC News: LAC पर ड्रैगन की नई चाल, गलवान झड़प के बाद बनाई नई सड़क और हेलीपेड, पेंटागन की रिपोर्ट में दावा

China LAC News: चीनी जनरल (Chinese General) और रणनीतिकार सन त्ज़ु (Sun tzu) ने कहा था कि अपने आप को जानो, अपने शत्रु को जानो। वर्षों से चीन इस बात को ध्यान मे रखते हुए भारत (India) के साथ समय-समय पर युद्ध नीतियां बनाता आ रहा है। साल 2020 में जून के महीने में लद्दाख (Ladakh) में भारत (India) और चीन (China)  के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, तब से लेकर अब तक कई दफा ऐसे मौके आए जब चीन (China) ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर गतिविधियां जारी रखीं। कई बार ऐसा हुआ जब चीनी (Chinese) और भारतीय सैनिक (Indian Soldiers) आमने-सामने आ गए। लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। अब खबर है कि चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी (LAC) पर सैनिकों की तैनाती फिर से बढ़ाई है। इसके साथ ही बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर (Basic Infrastructure) को भी बढ़ावा देना जारी रखा है। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन (Pentagon) की वार्षिक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि बीते एक साल के दौरान चीन (China) ने भारत (India) से सटी सीमा पर न केवल सैनिकों की तैनाती में बढ़ोतरी की है बल्कि लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) भी बनाए हैं। इससे क्षेत्र में एक बार अशांती बढ़ सकती है। 

क्या है चीन की वर्तमान नेशनल स्ट्रैटजी। 

चीन इस समय अपनी वर्तमान नेशनल स्ट्रैटजी (National strategy) का मकसद साल 2049 तक चीन का कायाकल्प कर उसे सारे विश्व में नई ताकत के रूप में दर्शाना है। चीन चाहता है कि उसकी राजनीतिक, सामाजिक और सैन्य ताकत ऐसी होनी चाहिए जिससे वर्ल्ड ऑर्डर (World order) को चीन (china) के पक्ष में किया जा सके। अपने इस मकसद मे कामयाब होने के लिए चीन (china) दो चरणों मे काम कर रहा है। जिसे उसने दो अलग-अलग प्रारूप दे रखे हैं।

2021-2035-

चीन (china) को एक महान देश बनाने के लिए पहला चरण साल 2021-35 का है। इस दौरान चीन (china) का मकसद सभी जरूरी सनसाधनों को जुटाना और सामरिक तौर पर चीन (china) की इकोनॉमी (economy) और मिलिट्री (military) तक शामिल है। 

2035-2049-

चीन (china) दूसरे चरण मे खुद को एक वर्ल्ड लीडर के तौर पर देखना चाहता है। उसका मकसद है कि इस दरमियां उसके पास ऐसी फौज हो जिसका कोई मुकाबला न कर सके। 


तेजी से बढ़ा रहा परमाणु हथियारों की संख्या

चीन (china) के परमाणु हथियारों (nuclear weapon) की संख्या पहले से बढ़कर कहीं ज्यादा हो चुकि है। कुछ वर्षों पहले साल 2021 तक चीन (china) के परमाणु हथियारों की संख्या 400 थी। लेकिन अब खबर है कि चीन (china) ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ा लिया है जिसकी संख्या 500 से भी ज्यादा हो चुकि है।