Covid Cases In India Today: देश में कोविड के 605 नए मामले दर्ज, चार की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में 605 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और चार मौतें हुई हैं।

Covid Cases In India Today: देश में कोविड के 605 नए मामले दर्ज, चार की मौत

Covid Cases In India Today:  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटे में 605 नए कोविड-19 मामले सामने (Covid Cases In India Today) आए हैं और चार मौतें हुई हैं। स्वास्थय मंत्रालय (Ministry Of Health And Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक, केरल और कर्नाटक में दो-दो मौतें हुईं। मंगलवार को कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और असम से कुल छह मौतें हुई थीं। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या सोमवार के 3,919 से गिरकर 3,643 हो गई।

देश में कोविड के 220.67 करोड़ टीके लगे

अब तक, जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनोवायरस मामलों (Corona cases in India) की कुल संख्या 4,50,19,819 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु का आंकड़ा 5,33,406 हो गया है। कुल 4.4 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के 220.67 करोड़ टीके दिये गये हैं।

605 नए कोविड-19 मामले सामने आए

बता दें 2 जनवरी को लखनऊ के निगोहां में केरल से लौटें युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona cases in Lucknow) आई थी, जिसके बाद से राजधानी में कोरोना को लेकर एक बार फिर से लोग डर गए थे। बता दें कि निगोहा का रहने वाला युवक पिछले दिनों केरल के त्रिवेंद्रम से वापस लौटा और सर्दी-जुखाम और बुखार की शिकायत के बाद पीजीआई में कोरोना की जांच कराई, जिसमें वह कोविड पॉजिटिव आया था। हालांकि ये मरीज कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से प्रभावित है या नहीं इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।