PM Modi-Maldives: पीएम मोदी पर टिप्पणी मालदीव को पड़ी भारी, विदेश मंत्रालय ने राजदूत इब्राहीम शाहीब को किया तलब
विदेश मंत्रालय ने आज मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहीम शाहीब को तलब किया और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ मंत्रियों के बयानों पर सख्त नाराजगी जाहिर की।
PM Mod-Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की लक्षद्वीप यात्रा (Lakshadweep trip) को लेकर मालदीव के मंत्रियों के जरिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का जबरदस्त विरोध हो रहा है। जहां भारत के नागरिक और सेलिब्रिटीज इसकी निंदा कर रहे है। वहीं मालदीव में भी इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। इस दौरान सोशल मीडिया पर मालदीव (maldives) का बाइकॉट ट्रेंड कर रहा है। इधर, भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है। विदेश मंत्रालय ने आज मालदीव के हाई कमिश्नर इब्राहीम शाहीब (Maldives High Commissioner Ibrahim Shahib) को तलब किया और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)के खिलाफ मंत्रियों के बयानों पर सख्त नाराजगी जाहिर की। इससे पहले मालदीव सरकार के तीनों मंत्रियों मालशा शरीफ (Malsha Sharif), मरियम शिउना (Mariam Shiuna) और अब्दुल्लाह महजूम मजीद (Abdullah Mahjoom Majeed) को निलंबित कर दिया है।
पीएम ने लक्षद्वीप को किया प्रमोट तो तिलमिलाया मालदीव
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कुछ दिन पहले लक्षद्वीप दौरे पर गए थे। उन्होंने दौरे की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की थी। पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था कि जो लोग 'रोमांच पसंद करते हैं उन्हें लक्षद्वीप जरूर आना चाहिए। उन्होंने लक्षद्वीप में स्नॉर्कलिंग (snorkeling)भी की। पीएम मोदी ने एक तरह से अपनी तस्वीरों के जरिए लक्षद्वीप के टूरिज्म को प्रमोट किया।
रातों रात गूगल पर छा गया लक्षद्वीप!
पीएम मोदी की लक्षद्वीप दौरे की बेहद रोमांचकारी फोटोज को देखने के बाद लाखों लोगों ने लक्षद्वीप को गूगल पर खूब सर्च किया। कुछ ही वक्त में सोशल मीडिया पर ये चर्चाएं तेज हो गई कि, अब लोगों को मालदीव की बजाय छुट्टी मनाने के लिए लक्षद्वीप जाना चाहिए। इस बीच मालदीव की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। इसमें में एक टिप्पणी मालदीव सरकार में युवा अधिकारिता उपमंत्री मरियम शिउना की भी थी। उन्होंने पीएम मोदी की तस्वीरों पर आपत्तिजनक बातें कहीं। लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
हालांकि एक दूसरे ट्वीट में मरियम कहती हैं, 'मालदीव को भारतीय सेना (Indian Army)की कोई ज़रूरत नहीं है। मरियम के अलावा मालदीव के कई और नेताओं ने भी भारत को लेकर ऐसी टिप्पणियां की जो आपत्तिजनक हैं। सोशल मीडिया पर विरोध बढ़ता देख मालदीव सरकार ने एक बयान जारी कर सफ़ाई दी। मालदीव सरकार (maldives government) ने बयान जारी कर कहा कि, इन मंत्रियों की टिप्पणी से सरकार का कोई लेना देना नहीं है। ये उनका निजी बयान है। सरकार ने ये भी बताया की टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को निलंबित कर दिया गया है।
भारतीय दिग्गजों ने संभाला मोर्चा तो औकात में आया मालदीव
मालदीव के मंत्रियों के बयानों को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। आम लोगों के अलावा बॉलीवुड अभिनेताओं और खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Bollywood actor Akshay Kumar) ने अपने सोशल मीडिया पर मालदीव की उन बड़ी हस्तियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी टिप्पणियां की गई हैं। वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिखे को रिपोस्ट करते हुए क्रिकेटर सुरेश रैना (cricketer suresh raina)ने लिखा कि उन्हें भी मालदीव के लोगों की तरफ से नफरत भरी टिप्पणियां देखकर दुख पहुंचा है। एक्टर जॉन अब्राहम (actor john abraham) ने भी मालदीव की तस्वीरों को शेयर करते हुए भारत के अतिथि देवो भव: और पर्यटन स्थलों की तारीफ की।
मालदीव को लेकर कई हस्तियों ने ट्वीट
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग तट की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, भारत ऐसे सुंदर तटों और द्वीपों से सम्पन्न है। हमारी अतिथि देवो भव: की विचार के साथ बहुत कुछ देखे जाने की ज़रूरत है। इन सितारों के अलावा श्रद्धा कपूर समेत जैसी कई हस्तियां भी मालदीव को लेकर ट्वीट कर रही हैं। वहीं मालदीव के नेता राजनेता भी अपने मंत्रियों की टिप्पणी की निंदा कर रहे हैं। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद, पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और मालदीव की पूर्व डिप्टी स्पीकर और सांसद इवा अब्दुल्लाह ने भी नाराजगी जाहिर की है।