Copyright act: आईए जानते हैं क्या है कॉपीराइट और कैसे करें इससे बचाव

Copyright act: आज के digital world में कॉपीराइट अत्यधिक जरुरी है क्योंकि इंटरनेट पर किसी भी content को एक जगह से उठा कर दूसरी जगह डालना काफी आसान हो गया है।

Copyright act: आईए जानते हैं क्या है कॉपीराइट और कैसे करें इससे बचाव

Copyright act: आज के digital world में कॉपीराइट अत्यधिक जरुरी है क्योंकि इंटरनेट पर किसी भी content को एक जगह से उठा कर दूसरी जगह डालना काफी आसान हो गया है। “Copyright” एक ऐसा ही law है, जो इन कार्यो को legally प्रोटेक्ट करता है, ताकि owner’s के अधिकारों की सुरक्षा की जा सके। तो Copyright कैसे करता है काम और कैसे एक creator को उसके कार्य की ownership प्रदान करता है, समझते है इस आर्टिकल में।

कॉपीराइट क्या है? 

कॉपीराइट एक कानूनी कांसेप्ट (Copyright act) है। कॉपीराइट, किसी भी आदमी या संगठन द्वारा बनाई गई रचनाओं का वितरण, प्रकाशन, और प्रयोग पर नियंत्रण देता है। कॉपीराइट (law for Copyright) आपको रचनाओं की सुरक्षा प्रदान करता है, और अन्य लोगों को आपकी अनुमति के बिना आपके काम का प्रयोग नहीं करने देता है। कॉपीराइट कानून के तहत, किसी भी लेख, म्यूजिक, ग्राफिक्स, फोटोग्राफी, वीडियो और अन्य कार्यो के उत्पादक को उनके काम पर नियंत्रण मिलता है।

किन चीजों पर हो सकता हैं कॉपीराइट 

  1. ग्राफिक और डिज़ाइन- इसमे लोगो, फोटोग्राफी, पोस्टर, वेबसाइट डिज़ाइन, आदि आते हैं।
  2. फ़िल्म और वीडियो- इसमे फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री, टेलीविजन शो, यूट्यूब वीडियो, आदि आते हैं।
  3. संगीत- इसमे गीत, संगीत एल्बम, संगीत कंपोजीशन, आदि आते हैं।
  4. सॉफ़्टवेयर और ऐप्स- इसमे (कंप्यूटर प्रोग्राम्स, मोबाइल ऐप्स, आदि आते हैं।
  5. लेखनिक काम- इसमे (उपन्यास, कहानी, कविता, लेख, ब्लॉग पोस्ट, आदि आते हैं।

कॉपीराइट के लिए क्या हैं कानून ?

कॉपीराइट एक्ट के सेक्शन 63 के तहत जानबूझकर कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाले अपराधी को सज़ा के रूप 50000 रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का जुर्माना या 6 महीने से लेकर 3 साल तक की जेल हो सकती है।

कॉपीराइट से बचने के लिए क्या करें?

किसी भी तरह के कॉपीराइट मटेरियल का यूज़ करने से पहले उस कंटेंट के मालिक से उसका कंटेंट यूज़ करने की सबसे पहले परमिशन लें। अगर कॉपीराइट मालिक, मटेरियल को यूज़ करने की परमिशन दे देता है, तब ही उस कंटेंट को यूज करे उसके अलावा कंटेंट में असली मालिक को क्रेडिट देना होगा।  इस तरह आप अपने कंटेंट में किसी अन्य व्यक्ति का कंटेंट भी यूज़ कर सकते है और कॉपीराइट की कार्यवाही से भी बच सकते है।

youtube मे कॉपीराइट

यूट्यूब दुनिया का सबसे इस्तेमाल करा जाने वाला App हैं। और इसमे अगर हम कॉपीराइट (youtube copyright claim) की बात करे तो मुख्य दो तरीके से यूट्यूब की टीम Action लेती पहला कॉपीराइट क्लैम और दूसरा कॉपीराइट स्ट्राइक यह दोनों कॉपीराइट बहुत ही सख्त हैं, और इन्हे समझना बेहद जरूरी हैं इसलिए इसे विस्तार से समझिए।

  1. कॉपीराइट क्लैम- कॉपीराइट क्लैम (Copyright Claim) का मतलब होता है अपने वीडियो पर दावा करना कि यह मेरा है, जब कोई व्यक्ति अपके वीडियो को चुरा लेता है तब आप Copyright Claim करते है और उस व्यक्ति को बताते हैं कि यह चीज मेरा है और आप इसे Use नही कर सकते है।
  2. कॉपीराइट स्ट्राइक- अगर आपके चैनल या वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आती है तो इसका मतलब है कि कॉपीराइट मालिक ने आपके चैनल से उस वीडियो को हटाने का मान्य अनुरोध यूट्यूब के पास सबमिट किया है जिस वीडियो पर आपने कॉपीराइट कंटेंट को बिना ओनर के परमिशन के यूज किया है। यूट्यूब को जब ओनर कॉपीराइट उल्लंघन की सूचना देता है तब यूट्यूब आपके चैनल से उस वीडियो को delete कर देता है।