Congress Working Committee: कांग्रेस की बैठक से पहले बीआरएस ने हैदराबाद में लगाए पोस्टर, CWC का उड़ाया मजाक
Congress Working Committee: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की शनिवार से हैदराबाद में होने वाली अहम बैठक के बीच भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी का मजाक उड़ाते विवादित पोस्टर सामने आए हैं।
Congress Working Committee: शनिवार से हैदराबाद में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अहम बैठक के बीच भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी का मजाक उड़ाते पोस्टर सामने आए हैं। पोस्टरों में पार्टी अध्यक्ष (congress president) मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) सहित शीर्ष कांग्रेस नेताओं की तस्वीरें हैं। पोस्टर में लिखा है, ''घोटालेबाजों से सावधान रहें।''
सीडब्ल्यूसी को 'भ्रष्ट कार्य समिति' बताने वाले एक पोस्टर में 24 कांग्रेस नेताओं की उन घोटालों की तस्वीरें हैं जिनमें वो कथित तौर पर शामिल थे। ये पोस्टर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति Bharat Rashtra Samithi) के समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए । पोस्टरों के माध्यम से, सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) से अधूरे वादों और पार्टी के तेलंगाना नेता (telangana leader) के विवादास्पद बयान पर सवाल उठाया।
''मैडम गांधी, क्या आप अपने पीसीसी अध्यक्ष के इस बयान से सहमत हैं"
एक पोस्टर में लिखा है, ''मैडम गांधी, क्या आप अपने पीसीसी अध्यक्ष (pcc president) के इस बयान से सहमत हैं कि किसानों को खेती करने के लिए केवल 3 घंटे बिजली की आपूर्ति ही पर्याप्त है।'' तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने कथित तौर पर कहा था कि किसानों को 24 घंटे बिजली की जरूरत नहीं है और तीन घंटे की आपूर्ति पर्याप्त होगी।
एक अन्य पोस्टर में अनुसूचित जाति (SC) घोषणा को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा गया है। ''2004 से 2014 तक कांग्रेस सत्ता में थी और उसने एससी वर्गीकरण पर दलितों को बेवकूफ बनाया। अब फिर से घोषणा के नाम पर आप वही करना चाहते हैं?''
बीआरएस ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4,000 रुपये मासिक पेंशन प्रदान करने के कांग्रेस के वादे पर भी सवाल उठाया है। पोस्टर में तेलंगाना में दी जा रही पेंशन की तुलना कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा दी जाने वाली पेंशन से की गई है। वहीं एक पोस्टर में याद दिलाया गया है कि कांग्रेस सरकार के दौरान यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पलामुरु रंगारेड्डी परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा देने का वादा किया था। पोस्टर में लिखा, ''वे अपना वादा निभाने में विफल रहे। सीएम केसीआर ने 16 सितंबर को पलामुरू रंगारेड्डी परियोजना का ट्रायल रन शुरू किया और पूरा किया।''