Agra news: फतेहपुर सीकरी में विदेशी पर्यटक की मौत के मामले में ASI ने दिए जांच के आदेश
Agra news: बीते 21 सितंबर को एक 60 वर्षीय फ्रांसीसी महिला पर्यटक एस्मा बेन येल्स की लगभग लगभग नौ फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से गिर कर मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे देश में संरक्षित स्मारकों के संरक्षण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तुरंत संज्ञान लिया।
Agra news: उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक स्मारक फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) में विदेशी महिला पर्यटक (foreign female tourist) की मौत के मामले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) ने जांच के आदेश दिये है। बीते 21 सितंबर को एक 60 वर्षीय फ्रांसीसी महिला पर्यटक एस्मा बेन येल्स (French female tourist Esma Ben Yles) की लगभग लगभग नौ फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से गिर कर मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे देश में संरक्षित स्मारकों के संरक्षण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तुरंत संज्ञान लिया।
एएसआई के आगरा सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल (Superintending Archaeologist Rajkumar Patel) ने जांच शुरू होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि, 'दिल्ली में एएसआई महानिदेशक के कार्यालय के निर्देशानुसार संयुक्त महानिदेशक स्तर का अधिकारी जांच का नेतृत्व करेगा। घटना की जांच के बाद समिति का निष्कर्ष यह निर्धारित करेंगा कि, आगरा में स्थित ऐतिहासिक स्मारकों को सुरक्षा ऑडिट की आवश्यकता है या नहीं।
संयुक्त महानिदेशक संजय मंजुल को घटना की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब घटी जब फ्रांसीसी पर्यटकों का एक समूह फतेहपुर सीकरी किले के अंदर ख्वाबगाह स्मारक के पास तुर्की सुल्ताना पैलेस में सेल्फी ले रहा था, तभी लकड़ी की रेलिंग टूट गई। सभी पर्यटकों ने खुद को बचा लिया, लेकिन 60 साल की महिला खुद को बचा नहीं सकी और लगभग 9 फीट की ऊंचाई से पत्थर के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गईं। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि इस घटना की जांच आगरा के जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक समिति पहले से ही कर रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल) शैरी और सीएमओ डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने स्मारक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एएसआई अधिकारियों और निजी सुरक्षा कर्मियों से बातचीत की। मिली जानकारी के मुताबिक, जिला मजिस्ट्रेट भानु गोस्वामी (District Magistrate Bhanu Goswami) ने पहले इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसमें एडीएम प्रोटोकॉल शैरी, सीएमओ आगरा डॉ. एके श्रीवास्तव और सहायक पुलिस आयुक्त (अछनेरा) शामिल थे।
जिला मजिस्ट्रेट भानु गोस्वामी ने जोर देकर कहा कि, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकॉल) घटना की जांच करेंगे, जिसमें एम्बुलेंस सेवा में देरी के आरोप भी शामिल हैं। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना की जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, विदेशी महिला एक लकड़ी की रेलिंग के सामने झुकी हुई थी, जिसके चलते वह नौ फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म से नीचे पत्थर के फर्श पर गिर पड़ी।