Bihar: नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में दिए बयान पर मांगी माफी, कहा मैं खुद पर करता हूं शर्म
नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अपनी निंदा करने वालों का अभिनंदन करता हूं और इसी के साथ अपना बयान वापस लेता हूं।
Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर दिए अपने बयान पर माफी मांग ली है। बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में दिए अपने बयान पर मचे हंगामे के बाद यह कदम उठाया है।
माफी मांगते हुए क्या कहा
उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं के विकास के लिए बहुत काम किया है, हम महिला सशक्तिकरण के पक्षधर हैं। अगर फिर भी मैंने कुछ गलत कहा है या किसी को मेरी बात गलत लगी है तो मैं इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। नीतीश कुमार ने आगे कहा कि मैं खुद पर शर्म करता हूं और अपनी निंदा करता हूं। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मैं अपनी निंदा करने वालों का अभिनंदन करता हूं और इसी के साथ अपना बयान वापस लेता हूं।
महिला विधायकों ने किया घेराव
बता दें कि आज, 8 नवंबर, बुधवार की सुबह बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के पहुंचने से पहले महिला बीजेपी विधायकों ने विधानसभा का घेराव किया। इस दौरान महिला विधायकों ने मुख्यमंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।
ये भी पढ़ें- एनसीडब्ल्यू ने नीतीश कुमार से 'आपत्तिजनक' टिप्पणी के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहा
आपत्तिजनक बयान
दरअसल नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ी बात कही थी। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर एक महिला चाहे तो जनसंख्या को कंट्रोल कर सकती है। वह अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है। नीतीश कुमार के इसी बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया था। जिसको लेकर अब उन्होंने माफी भी मांग ली है।
महिला विधायकों का फूटा गुस्सा
महिलाओं विधायकों को सदन में दिए नीतीश कुमार के बयान से काफी ठेस पहुंची थी। सदन में दिए इस बयान के बाद भाजपा की नेता निवेदिता सिंह फूट-फूट कर रोने लगी और सदन से बाहर आ गई। उन्होंने सदन के बाहर खड़े संवाददाताओं से बातचीत की और कहा कि आज नीतीश कुमार ने सदन में जिस तरह का बयान दिया है उससे सभी महिलाएं शर्मसार हुई हैं। निवेदिता सिंह ने कहा कि मैं सदन में नीतीश कुमार के दिए प्रवचन को सुनने की हिम्मत नहीं जुटा सकी और बाहर आ गई।