Women's T20 World Cup: आज दुनिया को मिलेगा टी20 का नया चैंपियन,इन टीमों में होगी टक्कर
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को आज अपना नया चैपिंयन मिलने वाला है। आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। शाम 7:30 बजे से मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Women's T-20 World:विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप को आज अपना नया चैपिंयन मिलने वाला है। आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। शाम 7:30 बजे से मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये पहली बार है जब दोनों टीमों के बीच कोई फाइनल मैच होने वाला है। खास बात ये है कि कीवी टीम 14 साल बाद फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है।
कौन जीतेगा इस बार का खिताब?
न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप 2009 और 2010 के फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन दोनों ही बार टीम को शिकस्त मिली। वहीं अगर टीम के सामने खड़ी साउथ अफ्रीका की बात करें तो साउथ अफ्रीका लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। 2023 में भी टीम फाइनल तक पहुंची थी,लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार का मुंह का देखना पड़ा। महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का एकछत्र राज रहा है। ये टीम छह बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब उठाने में सफल रही है। लेकिन इस बार इतिहास बदलने वाला है और नया चैप्टर लिखा जाने वाला है। ये खिताबी मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों नें से किसी ने अभी तक एक भी बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। यानी दोनों में से जो भी टीम जीतेगी वो पहली बार इस खिताब को उठाएगी।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा गेम
साउथ अफ्रीका टी-20 में न्यूजीलैंड विमेंस टीम पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 16 मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड को 11 में और साउथ अफ्रीका को केवल 4 मैचों में जीत मिली। जबकि एक मुकाबला बे नतीजा रहा। वहीं, विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मुकाबले हुए। इसमें कीवी टीम 3 और साउथ अफ्रीका को 2 मैचों में जीत मिली। इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बैटर्स को मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अब तक 16 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 और चेज करने वाली टीम ने 10 मुकाबले जीते हैं।