Who to use whatsapp : मुसीबत में फंसने पर वॉट्सऐप करेगा हेल्प, ऐसे भेजें अपनी लोकेशन

Who to use whatsapp : पूरी दुनिया में वॉट्सऐप का यूजरबेस 2 बिलियन से ज्यादा का है। कंपनी समय-समस्य पर यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में नए अपडेट और फीचर्स लाते रहती है। इस साल भी मेटा ने वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं।

Who to use whatsapp : मुसीबत में फंसने पर वॉट्सऐप करेगा हेल्प, ऐसे भेजें अपनी लोकेशन

Who to use whatsapp : वॉट्सऐप पॉपुलर मैसेजिंग ऐप (messaging app) है। भारत में 500 मिलियन (WhatsApp users in India) से ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते है। पूरी दुनिया में वॉट्सऐप का यूजरबेस 2 बिलियन से ज्यादा का है। कंपनी समय-समय पर यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए ऐप में नए अपडेट और फीचर्स लाते रहती है। इस साल भी मेटा ने वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। कंपनी ने वॉट्सऐप में सुरक्षा की दृष्टि से भी कई फीचर्स ऐड किये है। कंपनी ने वॉट्सऐप में लोकेशन शेयर करने, लाइव लोकेशन शेयर करने समेत प्राइवेसी और सिक्योरिटी  (Security feature in WhatsApp) का खास ख्याल रखा है। 

कई बार ऐसा होता है कि यूजर किसी मुसीबत में फंस जाता है। इस दौरान अगर यूजर का फोन उसके पास है तो वह वॉट्सऐप के जरिए अपनों के संपर्क में रह सकता है। वॉट्सऐप पर यूजर को लोकेशन शेयर करने की सुविधा मिलती है। वॉट्सऐप पर यूजर की करेंट लोकेशन (Current Location) शेयर करने के के साथ ही लाइव लोकेशन (live location) भी शेयर करने का विकल्प मिलता है। मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग (Meta's popular apps) ऐप वॉट्सऐप पर यूजर की प्राइवेसी और सिक्योरिटी का भी खास ख्याल रखा जाता है। इसके लिए प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग फीचर की सुविधा मिलती है।

वॉट्सऐप पर ऐसे शेयर करें अपनी लोकेशन

वॉट्सऐप पर लोकेशन शेयर करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें। अब जिस कॉन्टेक्ट को लोकेशन शेयर करना चाह रहे हैं, उसके चैट पेज पर जाएं। इसके बाद अटैच मेन्यू पर क्लिक करें। और यहां से Location ऑप्शन को टच करना होगा। इसके बाद फोन में लोकेशन सेटिंग इनेबल करना होगा। यहां पर शेयर लाइव लोकेशन या सेंड योर करेंट लोकेशन दिखाई देगा, इसमें से किसी एक ऑप्शन को टच करना होगा। अगर आप शेयर लाइव लोकेशन को सेलेक्ट करते हैं तो कम से कम 15 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 8 घंटों तक की लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। टाइम पिक करने के बाद आप एड कमेंट के साथ जरूरी मैसेज भी दे सकते हैं। इसके बाद ग्रीन ऐरो आइकन पर क्लिक कर दें।

अगर आप सेंड योर करेंट लोकेशन सेलेक्ट करते हैं तो ऑप्शन को टैप भर करना होगा। और ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही आपकी लोकेशन सेंड हो जाएगी। लोकेशन शेयरिंग को रोकने के लिए स्टॉप शेयरिंग पर क्लिक कर सकते हैं।

लाइव लोकेशन और करेंट लोकेशन में अंतर 

दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर को लाइव लोकेशन और करेंट लोकेशन शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। इन दोनों ही लोकेशन में अंतर होता है। लाइव लोकेशन के साथ अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं तो इसके साथ-साथ आपकी लोकेशन की जानकारियां भी अपडेट होती हैं। लाइव लोकेशन कुछ घंटों तक के ट्रैवल को ट्रैक करने का तरीका है। वहीं करेंट लोकेशन यूजर का फिक्स्ड पॉइन्ट होता है। किसी खास जगह होने पर मौजूदा लोकेशन को शेयर किया जा सकता है।