Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार विमान, इस महीने होगी शुरूआत

Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट नवंबर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा।

Ayodhya Airport: अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार विमान, इस महीने होगी शुरूआत

Ayodhya Airport: श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। और उतनी ही तेजी से अयोध्या के मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Maryada Purushottam Shriram International Airport) का भी काम चल रहा। बता दें कि अगले साल के शुरुआत में श्रीराम मंदिर का उद्घाटन हो जाएगा। 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान किए जाएंगे। इसका फैसला अयोध्या (Ayodhya) में चल रही बैठक में लिया गया है। उससे पहले नवंबर से अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहले चरण में राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत कुल चार शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इसके बाद 2025 में इस एयरपोर्ट को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।

इन शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Ayodhya International Airport) के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले नवंबर के महीने में उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु और मुंबई के लिए उड़ानें शुरू होंगी। इसके बाद देश के बाकी शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी।

821 एकड़ में बना है अयोध्या एयरपोर्ट

अयोध्या एयरपोर्ट का निर्माण 821 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। इस परियोजना की लागत लगभग 320 करोड़ रुपये के आसपास है। अयोध्या एयरपोर्ट पर 24 हवाई जहाजों के लिए पार्किंग की सुविधा बनाई गई है। वहीं शुरुआत में 60 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाले छोटे विमान ही इस एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे। उसके बाद 2025 तक एयरपोर्ट के अंतिम चरण का काम पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद यहां बोइंग जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ भी कराई जाएगी।

एयरपोर्ट में मिलेगा रामायण युग का अनुभव 

एएआई (AAI) अधिकारियों के मुताबिक, हवाईअड्डे का प्रवेश द्वार और मेन बिल्डिंग यात्रियों को रामायण युग (Ramayana era) का अनुभव कराएगी। एयरपोर्ट बिल्डिंग की ऊंचाई राम मंदिर (Ram Mandir) जैसी होगी। भगवान राम के मुख्य हथियार, धनुष और तीर, और रामायण युग की विभिन्न अन्य कलाकृतियां हवाई अड्डे के लाउंज क्षेत्र की दीवारों पर प्रदर्शित होंगी।