T-20 Cricket Match: T-20 में टीम इंडिया का रिकॉर्ड टूटने से बचा, ज़िम्बाब्वे ने बनाया बड़ा स्कोर
क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड आए दिन बनते और टूटते रहते है। हर दिन इतने रन बन रहे हैं कि अब ये कोई नहीं कह सकता है कि कोई स्कोर सुरक्षित है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मैच में एक इतिहास रचा था।
T-20 Cricket Match: क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड आए दिन बनते और टूटते रहते है। हर दिन इतने रन बन रहे हैं कि अब ये कोई नहीं कह सकता है कि कोई स्कोर सुरक्षित है। टीम इंडिया (team india) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे T20 मैच में एक इतिहास रचा था। भारतीय टीम ने संजू सैमसम (sanju samsam) के धमाकेदार शतक की बदौलत 6 विकेट खोकर 297 बना दिए थे। उस वक्त ऐसा लग रहा था टीम इंडिया (team india) तीन सौ का स्कोर पार कर लेगी।
जिम्बाब्वे ने किया बड़ा कारनामा
भारतीय टीम T20 क्रिकेट इतिहास (Indian team T20 cricket history) का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ सकी थी लेकिन, 20 ओवर में क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बना डाला। अब इसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को आगे बढाते हुए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) सब-रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) के इस क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट (t20 cricket) के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। हालांकि जिम्बाब्वे (zimbabwe) की टीम भारत से 11 रन पीछे रह गई। जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में 286 रन बनाए और हैरानी की बात ये है कि जिम्बाब्वे के एक भी बल्लेबाज ने शतक बनाया है।
ज़िम्बाब्वे ने T-20 में बनाया तीसरा बड़ा स्कोर
कमज़ोर आंकी जाने वाली ज़िम्बाब्वे ने फ़टाफ़ट क्रिकेट में बेहद तूफानी खेल दिखाते हुए 20 ओवरों में 286 रन बना दिए। इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश (bangladesh) के खिलाफ टी20 क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। जब टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) और तदिवानाशे मारुमनी (Tadivanashe Marumani) ने आतिशी शुरुआत दिलाई। दोनों ने केवल 9.4 ओवर में 145 रन जोड़ दिए थे। इस दौरान बेनेट ने 35 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली। बेनेट के अलावा मारुमनी ने 37 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की टीम भले ही टीम इंडिया की तरह 300 रनों का आंकड़ा नहीं छू सकी लेकिन T-20 क्रिकेट का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतिहास रचने वाली ये टीम आजकल कमज़ोर टीमों में गिनी जाती है।
नेपाल के नाम दर्ज है T-20 में ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी एक ऐसी टीम के पास है जिसपर कोई भरोसा नहीं करता है। नेपाल ने साल 2023 में मंगोलिया (mongolia) के खिलाफ एक मैच में बीस ओवरों में 314 रन बना दिए थे। नेपाल की टीम ही एकमात्र टीम है जिसने इंटरनेश्नल टी-20 मैच में तीन सौ का आंकड़ा पार किया है। दुसरे नंबर पर टीम इंडिया है जिसने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे और अब ज़िम्बाब्वे ने 286 रन बना दिए और तीसरी पायदान पर पहुंच चुकी है। सेशल्स के खिलाफ खेले गए मैच में ज़िम्बाब्वे ने डकवर्थ लुईस नियम से मैच 76 रनों से जीता। टी-20 क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी कमज़ोर कही जाने वाली टीम अफगानिस्तान के नाम है। आयरलैंड (ireland) के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने तीन विकेट के नुक्सान पर बीस ओवरों में 278 रन बनाए थे।