t20 world cup: भारतीय बल्लेबाज से खौफ खा रहे कंगारु, सीरीज के पहले ही जपने लगे उसके नाम की माला
टी 20 विश्वकप (t20 world cup) को गुजरे अब समय हो चुका है और फैंस के सिर से भी इसका खुमार उतर चुका है। अब टेस्ट क्रिकेट का जलवा शुरू होने वाला है और पूरी दुनिया अब टेस्ट क्रिकेट के आगोश जाने वाली है। नवंबर के सर्द मौसम में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्रिकेट को दो दिग्गज टीमें आपस में क्रिकेट के इस सबसे टफ फॉर्मेट में एक दूसरे के सामने होंगी।
टी 20 विश्वकप को गुजरे अब समय हो चुका है और फैंस के सिर से भी इसका खुमार उतर चुका है। अब टेस्ट क्रिकेट का जलवा शुरू होने वाला है और पूरी दुनिया अब टेस्ट क्रिकेट के आगोश जाने वाली है। नवंबर के सर्द मौसम में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर क्रिकेट को दो दिग्गज टीमें आपस में क्रिकेट के इस सबसे टफ फॉर्मेट में एक दूसरे के सामने होंगी। जी, हां हम बात कर रहे हैं इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर में जाएगी जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। हालांकि अभी इस सीरीज के शुरू होने में समय है लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। और हो भी क्यों ना, जब क्रिकेट की दो महाशक्तियां आमने सामने होंगी तो चर्चा भी होगी ही। एक बात तो तय है की इस ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए दोनो टीमें साम दाम दण्ड भेद सारे हथकंडे अपनायेंगी लेकिन बाजी उसी के हाथ लगेगी जो 22 गज की पट्टी पर अपना कमाल दिखाएगा।
यशश्वी जयसवाल की आक्रामकता से खौफ में कंगारू गेंदबाज
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नवंबर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। अभी इस सीरीज के शुरू होने में लगभग दो अमहीने का समय बाकी है लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है। कंगारू गेंदबाजों के सिर पर भारतीय बल्लेबाजों का डर अभी से हावी होता हुआ दिख रहा है। आस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अभी से ऐलान कर दिया है कि भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल उनकी टीम के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। बकौल नाथन इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी ने जो कमाल किया था उसे देखने के बाद वो उन्हें गेंदबाजी करने को लेकर बेताब हैं। लियोन के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी को मैंने देखा था और इसके बाद मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में वो भारत की तरफ से हमारे लिए सबसे चैलेंजिंग बल्लेबाज होंगे। अब नाथन लियोन के इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है जयसवाल की आक्रामक बल्लेबाजी से कंगारुओं के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। और यही वजह है की उन्होंने यशश्वी की बैटिंग तकनीक पर काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कंगारू गेंदबाज यशश्वी जयसवाल पर काबू करने के लिए इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टले से सलाह ले रहे है।
इंगलैंड के खिलाफ जमकर गरजा था यशश्वी का बल्ला
यशश्वी जयसवाल को भारतीय क्रिकेट की नई पौध का सबसे आक्रामक ओपनर माना जाता है। यही वजह है कि कंगारू यशस्वी के नाम की माला अभी से जपने लगे हैं। आपको बता दें की इंग्लैंड को टीम ने इस साल को शुरुआत में भारत का दौरा किया था और दोनो टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में यशश्वी जयसवाल ने इंग्लिश गेंदबाजों को जबरदस्त कुटाई की थी। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए थे। इस टेस्ट सीरीज में उनका औसत 89।00 था और इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थी। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी 214 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। वही अगर जयसवाल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 68।53 की औसत के साथ 1028 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक भी शामिल है।