Ramlala Pran Pratistha Invitation: उपराष्ट्रपति धनखड़ को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का दिया गया निमंत्रण
विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया।
Ramlala Pran Pratistha Invitation: विश्व हिंदू परिषद के (Vishwa Hindu Parishad) अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति (Jagdeep Dhankhar) एवं राज्य सभा के सभापति (Chairman of Rajya Sabha) जगदीप धनखड़ को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Raamalala Praan Pratishtha Samaroh) का निमंत्रण दिया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिया निमंत्रण
आलोक कुमार और नृपेंद्र मिश्रा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात कर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम (Ramlala Pran Pratistha Invitation) के लिए निमंत्रण दिया।
प्राण प्रतिष्ठा तैयारियां जोर-शोर से हो रही
दरअसल, 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के द्वारा महत्वपूर्ण व्यक्तियों को निमंत्रित भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Ram Mandir Pran Pratistha: सेवानिवृत्त सेनाध्यक्षों, कारसेवकों के परिवार को निमंत्रण, मंत्रियों को नहीं
इससे पहले बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर, उन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ramlala Pran Pratistha) के लिए निमंत्रित किया था।