Varanasi News: दुकान में गैस रिफलिंग के दौरान लगी आग में जिंदा जले 2 युवक
दुकान के अंदर से दोनों युवकों को गंभीर झुलसी हालत में कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
Varanasi News: आज मंगलवार 9 जनवरी को वाराणसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आज सुबह वाराणासी के कोयला बाजार में गैस रिफलिंग के दौरान किराने की दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में मौजूद दो युवकों की जल कर मौत हो गई। दरअसल जब दुकान में आग लगी तो रिजवान और फैजान नाम के दो युवकों ने आग बुझाने की कोशिश की हालांकि वो इसमें असफल रहे और इसी के चलते दोनों की मौत हो गई।
गैस रिफिलिंग कर रहे थे
जानकारी के अनुसार बाहर से शटर बंद कर गैस रिफिल कर रहे थे। बाहर की ओर शटर बंद होने के कारण दोनों ने दूसरी ओर से ऊपर जाना चाहा तो सीढ़ियां का रास्ता बंद मिला, जिससे दोनों आग में फंसकर जिंदा जल गए। वहीं आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
शटर तोड़कर बुझाई आग
आनन फानन पहुंची टीमों ने शटर तोड़कर आग बुझाई। दुकान के अंदर से दोनों युवकों को गंभीर झुलसी हालत में कबीर चौरा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
किराने की दुकान में गैस रिफिलिंग का काम
कोयला बाजार इलाके में दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर स्थित किराने की दुकान पर हसनपुर निवासी रिजवान अहमद (20वर्ष) और फैजान (18वर्ष) काम करते थे। किराने की दुकान के पिछले हिस्से में रिजवान घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का काम भी करता था।
सामान जलकर राख
CFO आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोयला बाजार की दुकान में अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रिफलिंग का काम होता था। रिफलिंग के दौरान ही लीकेज से आग लगी। पुलिस मौजूद है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। वहीं आग से दुकान में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया।