Lucknow News : GST कमिश्नर की पत्नी ने की आत्महत्या,भाई बोला ससुराल वाले करते थे परेशान

लखनऊ में वाणिज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात संतोष कुमार की पत्नि ने फांसी लगा कर आत्म हत्या  कर ली। उनकी लाश घर के कमरे में फंदे से लटकती मिली। संतोष कुमार जब जिम कर के वापस घर आया तो पत्नी नीलम भारती को फंदे से लटका पाया।

Lucknow News : GST कमिश्नर की पत्नी ने की आत्महत्या,भाई बोला ससुराल वाले करते थे परेशान

Lucknow News : लखनऊ में वाणिज्य कर विभाग (Commercial Tax Department Lucknow) में असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant Commissioner in GST) पद पर तैनात संतोष कुमार की पत्नि ने फांसी लगा कर आत्म हत्या  कर ली। उनकी लाश घर के कमरे में फंदे से लटकती मिली। संतोष कुमार जब जिम कर के वापस घर आया तो पत्नी नीलम भारती को फंदे से लटका पाया। सूचाना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस (Lucknow Police) ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

संतोष पत्नी और अपनी 2 बेटियों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी में रहता है

असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार पत्नी नीलम भारती और अपनी 2 बेटियों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी (Shusant Golf City Police Station) के सेक्टर जी-4 में रहते हैं। संतोष ने बताया कि उनकी पत्नी लंबे समय से डिप्रेशन में थी। उनका इलाज चल रहा था। जिस समय घटना हुई, मैं जिम गया था। दोनों बेटियां स्कूल में थीं।वहीं नीलम के भाई ने आरोप लगाया कि उसकी बहन के पति और सास, ससुर ने उसको मार डाला।

शवदाह गृह पर मृतका का अंतिम संस्कार करते परिजन

भाई ने बहन को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

मृतका के भाई नवीन कुमार ने बताया कि 2010 में बहन की शादी संतोष से की थी। बहन को उसके पति और सास-ससुर करीब 7 साल से प्रताड़ित करते और मारते-पीटते थे। उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाता था। वो बार-बार मुझसे कहती थी कि भैया पूरा परिवार मेरे खिलाफ है। नवीन ने बताया कि मेरी बहन को पूरा परिवार मिलकर अपमानित करता था। उससे कहा जाता था कि घर छोड़कर चली जाओ।

पुलिस ने पूरे घर को सीज कर दिया

मेरी बहन नीलम की दिमागी हालत ठीक नहीं है। ये दिखाने के लिए पति ने दिल्ली तक उसका इलाज कराया। बहन हमसे कहती थी, मुझे कुछ नहीं हुआ, पर कोई मुझे परिवार का हिस्सा मानने को तैयार नहीं। मैं घर का जो भी सामान यूज करती हूं, तो मुझसे कहा जाता है कि क्या ये सामान तुम्हारे बाप का है? पुलिस ने पूरे घर को सीज कर दिया है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने के इंस्पेक्टर अंजनी मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई ने हत्या की तहरीर दी है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।