Road Accident: लखनऊ एडिशनल SP के बेटे की सड़क हादसे में मौत

आसपास के लोग गंभीर हालत में बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Road Accident: लखनऊ एडिशनल SP के बेटे की सड़क हादसे में मौत

Road Accident: लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। स्केटिंग से घर लौट रहे 12 साल के नमिश को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।

मंगलवार सुबह हुआ हादसा

आज मंगलवार 21 नवंबर की सुबह 12 साल का नामिश घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था। स्केटिंग कर वापस आते समय जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर घायल नमिश को देखकर, आसपास के लोग गंभीर हालत में बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी वीडियो की मदद से कार चालक की तलाश की जा रही है। 

हर रोज प्रैक्टिस के लिए जाता था

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में मृत नमिश, लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का बेटा था। सुधीर अवस्थी के अनुसार नमिश हर रोज स्केटिंग की प्रैक्टिस करने के लिए गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में बने स्केटिंग कोर्ट में प्रैक्टिस करने जाया करता था। मंगलवार सुबह भी नमिश प्रैक्टिस करने गया था जिसके बाद मौके से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। बता दें कि नमिश, एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का एकलौता बेटा था।

घर पर सांत्वना देने पहुंचे अधिकारी

दरअसल श्वेता श्रीवास्तव पहले लखनऊ में सीओ गोमती नगर के पद पर तैनात थीं। और फिलहाल वह एडिशनल एसपी होकर एसआईटी में तैनात हैं। बेटे की मौत की खबर आने के बाद अधिकारियों में भी शोक की लहर है। साथ ही सभी लोग घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।