CM yogi congratulate for arjun award: मो. शमी और पारुल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों (क्रिकेटर मो. शमी और एथलीट पारुल चौधरी) को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के अवसर पर बधाई दी।

CM yogi congratulate for arjun award:  मो. शमी और पारुल चौधरी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई

CM yogi congratulate for Arjun award: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  (President Draupadi Murmu) द्वारा उत्तर प्रदेश के दो खिलाड़ियों  क्रिकेटर मो. शमी (Cricketer Mohd. Shami) और एथलीट पारुल चौधरी (athlete parul chaudhary) को अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से सम्मानित किए जाने के अवसर पर बधाई दी।

ट्वीट कर दी मो. शमी को बधाई

मुख्यमंत्री योगी ने क्रिकेटर मो. शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिए जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, 'क्रिकेट विश्वकप 2023' में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से विश्व-पटल पर मां भारती को गौरवभूषित करने वाले, उत्तर प्रदेश निवासी प्रख्यात गेंदबाज मो. शमी को प्रतिष्ठित 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। आपकी यह अविस्मरणीय उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।'

एथलीट पारुल चौधरी को दी बधाई

इसी तरह मुख्यमंत्री ने एथलीट पारुल चौधरी को पुरस्कार दिए जाने पर लिखा, 'राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में 'राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2023' के अंतर्गत, एथलेटिक्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का गौरव बढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश की बेटी पारुल चौधरी को 'अर्जुन पुरस्कार-2023' से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। आप हमारा गौरव हैं। आपके उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।'

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में पहुंचाने पर मिला पुरुस्कार 

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ शमी इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को पाने वाले 58वें क्रिकेटर बन गए है। बता दें कि शमी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में कमाल का रहा है तो वहीं टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 तक पहुंचाने में शमी की भूमिका काफी शानदार रही।

https://dailyline.in/Indian-fast-bowler-Mohd-26-players-including-Shami-honored-with-Arjun-Award

उन्होंने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सात मैचों में कुल 24 विकेट लेकर इस मैच को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। अर्जुन अवार्ड का सम्मान शमी के करियर के लिए एक और बड़ी उपल्ब्धि साबित हुई है।