Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद, 4 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से एसटीएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं, 4 जवान घायल हैं। कहा जा रहा है कि बीजापुर के तर्रेम के पास नक्सलियों ने आईईडी बम लगाए थे। जहां एसटीएफ जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान जवान आईईडी की चपेट में आ गए। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए और 4 घायल बताए जा रहे हैं।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद, 4 घायल

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur of Chhattisgarh) में आईईडी (IED) की चपेट में आने से एसटीएफ (STF) के 2 जवान शहीद हो गए हैं, 4 जवान घायल हैं। कहा जा रहा है कि बीजापुर के तर्रेम के पास नक्सलियों ने आईईडी बम लगाए थे। जहां एसटीएफ जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन (anti naxal operation) पर निकले थे। इस दौरान जवान आईईडी की चपेट में आ गए। जिसमें 2 जवान शहीद हो गए और 4 घायल बताए जा रहे हैं। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर भेजा गया है।

तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडीमारका के जंगलों में किया हमला

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर, दरभा डिवीजन के नक्सली भारी संख्या में मौजूद हैं। इस सूचना पर तीनों जिलों से एसटीएफ (STF), डीआरजी (DRG), कोबरा (Kobra) और सीआरपीएफ (CRPF) की ज्वाइंट टीम को ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। इस बीच तर्रेम थाना क्षेत्र (Tarrem police station area) के मंडीमारका (Mandimarka) के जंगलों में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED blast) किया।

घायल जवानों का अस्पताल में चल रहा इलाज

बीजापुर के एसपी जितेंद्र कुमार यादव (Bijapur SP Jitendra Kumar Yadav) ने बताया कि आईईडी ब्लास्ट (IED blast) में एसटीएफ (STF) के दो जवान शहीद हुए हैं, जिनमें प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू, आरक्षक सतेर सिंह शामिल हैं। इसके अलावा घायल जवानों पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गुरिल्ला तकनीक का सहारा ले रहे नक्सली

एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया। इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने बीजापुर-सुकमा बॉर्डर आईईडी ब्लास्ट किया। घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पहले से बेहतर है, उन्हें आगे के इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नक्सली आमने-सामने की लड़ाई से बचने के लिए गुरिल्ला तकनीक का सहारा लेते हैं। फिलहाल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों की टीम चेकिंग अभियान चला रही हैं। 

इससे पहले सुरक्षा बलों ने पांच नक्सलियों को किया था ढेर

इससे पहले जुलाई महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur of Chhattisgarh) में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। ये मुठभेड़ नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई थी। उनके पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।