Uttarakhand Nanakmatta Dera chief murder case: नानकमत्ता डेरा प्रमुख हत्याकांड का शूटर एनकाउंटर में ढेर, एक आरोपी फरार

उत्तराखंड के नानकमत्ता डेरा के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ बिट्टू एनकाउंटर में मारा गया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया है।

Uttarakhand Nanakmatta Dera chief murder case: नानकमत्ता डेरा प्रमुख हत्याकांड का शूटर एनकाउंटर में ढेर, एक आरोपी फरार

Uttarakhand Nanakmatta Dera chief murder case: उत्तराखंड (Uttarakhand) के नानकमत्ता डेरा (Nanakmatta Dera) के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Karseva chief Baba Tarsem Singh) की हत्या का मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ बिट्टू एनकाउंटर में मारा गया है। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया है। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में जुट गई है। 

यूपी भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी

डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार (DGP Uttarakhand Abhinav Kumar) ने बताया कि सोमवार देर रात उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) और एसटीएफ (STF) को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी कि बिट्‌टू अपने साथी के साथ राज्य से उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में है। वे यूपी में सहारनपुर की तरफ जा रहे है। ये जानकारी मिलने ही एसटीएफ और पुलिस ने भगवानपुर क्षेत्र में उनकी घेराबंदी की। इस बीच आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी बिट्‌टू को गोली लगी। पुलिस उसे रुड़की के सिविल अस्पताल ले गई। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हत्या दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। इससे पहले बीते रविवार को पुलिस ने हत्याकांड की साजिश में शामिल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 

घटना का वीडियो आया सामने

बता दें कि 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता गुरुद्वारे (Nanakmatta Gurudwara) के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Karseva chief Baba Tarsem Singh) की हत्या कर दी गई थी। वो डेरे के अंदर मेन गेट के सामने कुर्सी पर बैठ कर मोबाइल देख रहे थे। इस दौरान बाइक सवार 2 पगड़ीधारी हमलावरों डेरे के अंदर पहुंच गए। बाबा तरसेम सिंह कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावरों ने उनपर गोलियां चला दीं। उन्होंने 3 सेकेंड के अंदर बाबा को 2 गोली मारी और फिर तेजी से फरार हो गए। इसके बाद डेरे के लोग तरसेम सिंह को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। 

सेवादार ने हत्या की साजिश का लगाया आरोप

हत्याकांड के कुछ दिन बाद पूर्व आईएएस अधिकारी हरबंश सिंह चुघ समेत दो अन्य लोग प्रीतम सिंह और बाबा अनूप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कार सेवा के एक सेवादार जसबीर सिंह ने नानकमत्ता पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। जसबीर सिंह ने आरोप लगाया कि हरबंश सिंह चुघ और दो अन्य लोगों ने कार सेवा प्रमुख की हत्या की साजिश रची थी। उन्होंने अपनी एफआईआर में कहा कि तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में इन तीनों के अलावा और भी कई लोग शामिल हैं। 

पुलिस ने अब तक 7 लोगों को किया गिरफ्तार

नानकमत्ता डेरा के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या को उत्तराखंड पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इसके अलावा हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन भी किया गया है। पुलिस ने तरसेम सिंह हत्याकांड के दोनों आरोपी बिट्‌टू और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी थी। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड की साजिश में शामिल 3 आरोपियों को रविवार 7 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों की पहचान यूपी के पीलीभीत निवासी परगट सिंह और उत्तराखंड के बाजपुर निवासी जसपाल सिंह भट्टी और सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू के रूप में की थी। बता दें कि पुलिस ने अब तक हत्याकांड में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या के पीछे का कारण क्या है।