Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा 'ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, जिन्ना की है'

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। वो अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वहीं आज कांग्रेस निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कृष्णम ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मोहम्मद अली जिन्ना का मेनिफेस्टोने बताया है।

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा 'ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं, जिन्ना की है'

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। वो अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। वहीं आज कांग्रेस से निष्कासित किए गए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर हमला बोला है। कृष्णम ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को मोहम्मद अली जिन्ना का मेनिफेस्टोने बताया है।

राहुल-प्रियंका गांधी को रावलपिंडी से चुनाव लड़ने की दी सलाह

वहीं उन्होंने राहुल-प्रियंका गांधी को रावलपिंडी से चुनाव लड़ने की सलाह दी है।कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कांग्रेस का घोषणा पत्र देखकर ऐसा लगता है कि ये महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं.. मोहम्मद अली जिन्ना की कांग्रेस है और ये जो कांग्रेस का घोषणापत्र है वो मल्लिकार्जुन खरगे का घोषणा पत्र नहीं बल्कि जिन्ना का घोषणापत्र लगता है. पता नहीं क्या हो गया है कांग्रेस को न नीति बची है.. न नीयत बची है.. न नेता बचा है. इस देश के लिए ये सबसे ज़्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है।"

पीएम मोदी आज पीलीभीत में करेंगी रैली

बता दें कि चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद I.N.D.I. अलायंस की यूपी में पहली जनसभा 12 अप्रैल को पीलीभीत में होगी। वहीं दूसरी ओर PM मोदी आज मेरठ और सहारनपुर के बाद पीलीभीत में रैली करेंगे। मोदी पीलीभीत से प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए सियासी जमीन तैयार करेंगे। वहीं इस मौके पर CM योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी वहां मौजूद रहेंगे।