AAP MLA Amanatullah Khan arrest: आप नेता अमानतुल्लाह खान को ईडी ने किया गिरफ्तार, पार्टी नेताओं ने किया विरोध
आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को ईडी ने चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी सोमवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक के आवास पर पूछताछ करने पहुंची थी। इसका वीडियो भी सामने आया था।
AAP MLA Amanatullah Khan arrest: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान (Okhla MLA Amanatullah Khan) को ईडी ने चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी सोमवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग मामले (money laundering cases) में आप विधायक के आवास पर पूछताछ करने पहुंची थी। इसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आप विधायक ईडी टीम को अंदर से आने से मना कर रहे हैं। वीडियो में आप विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपको मेरे घर से कुछ नहीं मिलेगा। आप लोग बेवजह मुझे परेशान कर रहे हैं।
साजिश के तहत की जा रही कार्रवाई
आप विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) का अध्यक्ष रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता, कदाचार और अवैध भर्ती का आरोप है। वो इन आरोपों को शुरू से ही नकारते आए हैं। उनका दावा है कि राजनीतिक साजिश के तहत उन पर इस तरह के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
अमानतुल्लाह खान ने शेयर किया वीडियो
दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की टीम आज सुबह आप विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के घर पहुंची थी। ईडी ने उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स (paramilitary force) के जवान भी मौजूद रहे। ये जानकारी दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने खुद दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा- मेरे घर ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने पहुंचे हैं। इसके साथ ही अमानतुल्लाह ने एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो में कह रहे हैं कि सर्च वारंट के नाम पर ईडी का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है। मुझे 2 साल से ये लोग परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2016 से चल रहा यह मुकदमा, पूरी तरह से फर्जी है। सीबीआई ने खुद कहा है कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। इनका मकसद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है। जेल भेजेंगे तो हम तैयार है। मुझे कोर्ट पर भरोसा है।
आप नेताओं ने किया विरोध
वहीं, आज सुबह जब ईडी की टीम 'आप' विधायक के घर पहुंची, तो पार्टी के नेताओं ने एक सुर में इसका विरोध किया। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ईडी कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि ईडी की निर्दयता देखिये अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है। उनका ऑपरेशन हुआ है, घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गये। अमानतुल्लाह खान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (BJP state president Virendra Sachdeva) ने अमानतुल्लाह खान पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में भ्रष्टाचारी नेताओं की कोई कमी नहीं है। हैरानी की बात है कि जब जांच एजेंसी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती है, तो ये लोग चिल्लाने लगते हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड (Delhi Waqf Board) का अध्यक्ष रहते हुए गबन करने वाले अमानतुल्लाह खान अपने गुंडई के लिए भी चर्चा में रहते हैं और आज जब जांच एजेंसी ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो ये लोग चौतरफा हो-हल्ला कर रहे हैं।