UP Assembly: शिवपाल की मांग पर बीजेपी का पलटवार, कहा- सत्ता से जाने के बाद पिछड़ों की आई याद
शीतकालीन सत्र में शामिल होने से पहले शिवपाल यादव और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना को लेकर एक-दूसरे पर वार-पलटवार किया। शिवपाल यादव ने कहा कि, भाजपा के पिछड़े वर्ग के सदस्य सरकार से जातीय जनगणना पर बात करें।
UP Assembly: उत्तर प्रदेश विधानमंडल (Uttar Pradesh Legislature) में शीतकालीन सत्र (winter session)का आज यानि 30 नवंबर को तीसरा दिन है। शीतकालीन सत्र में शामिल होने से पहले शिवपाल यादव (Shivpal Yadav)और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya)ने जातीय जनगणना को लेकर एक-दूसरे पर वार-पलटवार किया। शिवपाल यादव ने कहा कि, भाजपा के पिछड़े वर्ग के सदस्य सरकार से जातीय जनगणना पर बात करें। इसके जवाब में केशव प्रसाद बोले कि जब सत्ता से बेदखल हो गए तो सपा को अब पिछड़ों की याद आ रही है।
सपा ने सदन से किया वॉकआउट
सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे (SP Chief Whip Manoj Pandey)डेंगू और गन्ना किसानों को लेकर चर्चा करने की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Assembly Speaker Satish Mahana) ने कहा कि आपने इसका प्रश्न काल और नोटिस नहीं दिया। इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जाएगी। बता दें कि डेंगू और स्वास्थ्य को लेकर सत्र के दूसरे दिन सदन में चर्चा हुई थी। इस पर आज तीसरे दिन भी सपा विधायक चर्चा करने की मांग कर रहे थे। जब सदन में चर्चा की बात नहीं बनी तो सपा ने वॉकआउट कर दिया।
ये भी पढ़ें- UP Assembly Session: तीसरे दिन गन्ना, किसान, डेंगू समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार, जातीय जनगणना पर बात करे BJP- शिवपाल
कई मुद्दों पर हो सकता है हंगामा
नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव आज यूपी सरकार के पेश किए गए 28 हजार करोड़ रुपए के अनुपूरक बजट पर सवाल उठाएंगे। वहीं सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार से जातीय जनगणना पर बात करने को कहा। बता दें कि विपक्षी दल लगातार उत्तर प्रदेश में किसान, स्वास्थ्य, बिजली और कानून व्यवस्था खराब होने का हवाला देते हुए लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज भी गन्ना, किसान, बेरोजगारी, डेंगू समेत कई मुद्दों पर हंगामा हो सकता है।