Pratapgarh Suicide: प्रतापगढ़ में युवक ने टीन शेड में फंदा लगाकर की आत्महत्या, बॉल लेने छत पर गए बच्चों ने दी जानकारी

घर के बाहर पास के ही कुछ बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे इसी दौरान उनकी बॉल मृत युवक सचिन की छत पर जा गिरी। क्रिकेट खेल रहे बच्चे जब बॉल लेने के लिए छत पर गए तो उन्होंने वहां टीन शेड से लटकते हुए सचिन को देखा, जिसके बाद बच्चों ने लोगों को घटना की जानकारी दी।

Pratapgarh Suicide: प्रतापगढ़ में युवक ने टीन शेड में फंदा लगाकर की आत्महत्या, बॉल लेने छत पर गए बच्चों ने दी जानकारी

Pratapgarh Suicide: प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के जगदीशगढ़ से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का उसी के घर की छत पर फंदे से लटकता शव मिला। छत पर मौजूद टीन शेड में युवक का शव फंदे से लटक रहा था। कुछ बच्चों ने शव को फंदे से लटकता पाया और इसकी सूचना और लोगों को दी। पुलिस (Pratapgarh Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या की वजह का पता लगा रही है।

कौन है मृत युवक

दरअसल प्रतापगढ़ के दिलीपपुर थाना (Dilippur Police Station) क्षेत्र के जगदीशगढ़ गांव में रहने वाला सचिन गुप्ता बाहर गया हुआ था, घर वापस आने के बाद सचिन घर की छत पर मौजूद टीन शेड मे चला गया। इस दौरान उसके परिवार के सदस्य काम काज में व्यस्त हो गये। इस बीच क्रिकेट खेल रहे बच्चों छत पर गेंद लेने गए तो देखा की चुल्ले में रस्सी के फंदे से सचिन लटक रहा है। बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन और आसपास के लोग पहुंचे।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक घर के बाहर पास के ही कुछ बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे इसी दौरान उनकी बॉल मृत युवक सचिन की छत पर जा गिरी। क्रिकेट खेल रहे बच्चे जब बॉल लेने के लिए छत पर गए तो उन्होंने वहां टीन शेड से लटकते हुए सचिन को देखा, जिसके बाद बच्चों ने लोगों को घटना की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर जब परिवारजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

अस्पताल में किया मृत घोषित

जब परिजनों को मामले का पता चला तो वो सचिन को सीएचसी बेलखरनाथ (Hospital in Pratapgarh) ले गए, हालांकि हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज (Medical College Pratapgarh) रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का हाल बेहाल हो गया और पुलिस ने उन्हें शांत कराया। वहीं दिलीपपुर थाने (Dilippur Police Station) के अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस छानबीन कर रही है।