Delhi ASI Murder: दिल्ली में दिनदहाड़े ASI की गोली मारकर हत्या, शूटर ने भी की आत्महत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
Delhi ASI Murder: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस के एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि एक अन्य राहगीर भी गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक एएसआई की पहचान दिनेश शर्मा ( ASI Dinesh Sharma) के रूप में हुई है। जबकि, घायल अमित कुमार को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीठ पर लगी एएसआई दिनेश शर्मा को गोली
पुलिस ने बताया कि एएसआई दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात थे। जब मीत नगर फ्लाईओवर पर यह घटना हुई तब वह अपनी बाइक पर यात्रा कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने को मंगलवार सुबह 11:42 बजे मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश शर्मा और अमित कुमार को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शर्मा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अमित कुमार का इलाज जारी है। अमित कुमार घटना के समय अपनी स्कूटी पर मीत नगर फ्लाईओवर पर यात्रा कर रहे थे। उनके पीठ पर गोली लगी है।
डीसीपी जॉय टिर्की ने कही ये बात
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की (DCP Joy Tirkey) ने कहा, "आरोपी मुकेश ने एएसआई शर्मा और कुमार को गोली मारी थी। वह जबरन एक ऑटो-रिक्शा में बैठ गया। जब ऑटो-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो उसने उसपर गोली चला दी, लेकिन गनीमत यह रही कि चालक बिना किसी चोट के भागने में सफल रहा।"
डीसीपी ने आगे कहा कि इसके बाद, ऐसा लगता है कि ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठे हुए मुकेश ने खुद को सिर में गोली मार ली। जीटीबी अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके सिर पर दो घाव हैं।
ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट पर 7.65 मिमी की पिस्तौल मिली है। फ्लाईओवर पर तीन जगहों पर कई जिंदा राउंड और खाली खोखे भी पाए गए। हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है। ज्योति नगर थाने में आर्म्स एक्ट के साथ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जा रहा है।