Nafees Biryani: अतीक के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से हुई मौत

सोमवार की सुबह अतीक का करीबि नफीस बिरयान की मौत हो गई। नफीस प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था, जहां रविवार शाम उसको हार्ट अटैक आया जिसके बाद उसको स्वरूपरानी नेहरू आस्पताल में भर्ती कराया गया।

Nafees Biryani: अतीक के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की हार्ट अटैक से हुई मौत

Nafees Biryani: सोमवार की सुबह अतीक के करीबि नफीस बिरयान की मौत हो गई। नफीस प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद था, जहां रविवार शाम उसको हार्ट अटैक आया जिसके बाद उसको स्वरूपरानी नेहरू आस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 3 डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी। इलाज के दौरान रात में करीब 2 बजे उसकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद सुबह उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-Prayagraj Encounter:उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी नफीस बिरयानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 दिन पहले घोषित किया था इनाम

स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रींसिपल प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया, "उसकी हार्ट अटैक के बाद किडनी भी फेल हो गई थी।" अब पोस्टमॉर्टम की तैयारी की जा रही है।

22 नवंबर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

अतीक अहमद के फाइनेंसरनफीस बिरयानी को प्रयागराज पुलिस ने 22 नवंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। पुलिस से मुठभेड़ में नफीस के पैर में गोली लगी थी। उमेश पाल मर्डर केस में नफीस बिरयानी के खिलाफ धूमनगंज थाने में FIR दर्ज है। उमेश पाल मर्डर केस में इस्तेमाल की गई कार पहले नफीस बिरयानी के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।