Bharat Brand: भारत-ब्रांड करेगा गेहूं और चावल की सप्लाई, ई-कॉमर्स वेबसाइट से कर सकते है ऑर्डर
सरकार ने भारत ब्रैंड के चावल की सप्लाई देशभर के लिए 6 फरवरी से शुरु कर दी है, सरकार इस चावल को 5kg और 10 kg की पैकिंग में बेचेगी। इस चावल की MRP सरकार की तरफ से एजेंसियों को महज 18.59 रुपये प्रति किलो की दर से ही चावल मिलेगा।
Bharat Brand: रोटी, कपड़ा और मकान में रोटी की कीमतों में आज के समय में उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। पिछले दिनों चावल, दाल और आटे की कीमत खूब बढ़ी है। ऐसा तब हुआ जब सरकार ने गेहूं, आटा और सस्ते चावल के निर्यात पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। इसी को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी पर दाल और आटे की बिक्री शुरू कर दी है। जिसकी सप्लाई भारत-ब्रांड करेगा, खासतौर पर भारत ब्रांड के चावल की बिक्री 6 फरवरी 2024 से देश भर में शुरू भी हो चुकी है।
भारत ब्रैंड के चावल की सप्लाई हुई शुरु
हाल ही में सरकार ने भारत ब्रैंड के चावल की सप्लाई देशभर के लिए 6 फरवरी से शुरु कर दी है, सरकार इस चावल को 5kg और 10 kg की पैकिंग में बेचेगी। इस चावल की MRP सरकार की तरफ से एजेंसियों को महज 18.59 रुपये प्रति किलो की दर से ही चावल मिलेगा। लेकिन इसमें चावल की ग्रेडिंग, सोर्टिंग, हैंडलिंग, पैकिंग और 100 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसपोर्टेशन का खर्च जोड़ा जाना है।
चावल की बिक्री करने वाली एजेंसियों को हर किलो चावल पर तीन रुपये किलो का मार्जिन मिलेगा। आम लोगों को एक किलो चावल के लिए मात्र 29 रुपये का मूल्य चुकाना होगा। अब जो सबसे अहम बात है वो ये कि क्वालीटी कैसी होगी, इसपर भारत सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जिस तरह का चावल 29 रुपये किलो बेचा जाएगा, वो बाजार में कम से कम 45 रुपये किलो की कीमतों से मिल रहा है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट से कर सकते है ऑर्डर
इससे आपको अंदाजा हो गया होगा इसकी क्वालीटी का। रही बात इस चावल को मंगाया कहां से जाएगा, सरकार ने FCI को 5 लाख टन चावलों का ऑर्डर पहले ही दे दिया था। इसके अलावा ये आम लोगों के लिए दुकानों के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी बिक रहा। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा का कहना है कि भारत राइस ई-कामर्स प्लेटफॉर्म पर भी बेचा जाएगा। आपके लिए इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना भी आसान हो गया है। पहले चरण में सरकार ने 5 लाख टन चावल रिटेल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। उन्होंने बताया कि महंगाई के कंट्रोल में आने तक सरकार का एक्सपोर्ट बैन खत्म करने का कोई प्लान नहीं है। तो फिलहाल रोटी, कपड़ा और मकान में से रोटी तो आपके लिए थोड़ी सस्ती हो गई है। जिसे आप आराम से खरीद सकते हैं।