white hair: हानिकारक केमिकल से बालों को बचाएं, सफेद बालों को घर पर ऐसे करें काला

white hair: वैसे तो बढ़ती उम्र में बाल सफेद होते है, लेकिन जब कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे तो, टेंशन हो जाती है। आजकल की लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी पड़ता है। जिससे कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते है।

white hair: हानिकारक केमिकल से बालों को बचाएं, सफेद बालों को घर पर ऐसे करें काला

white hair: वैसे तो बढ़ती उम्र में बाल सफेद होते है, लेकिन जब कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे तो, टेंशन हो जाती है। आजकल की लाइफस्टाइल का असर बालों पर भी पड़ता है। जिससे कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते है। बाल काले करने के लिए मार्केट में कई तरह की डाई उपलब्ध है। जिससे बाल आसानी से काले हो जाते है, लेकिन डाई में हानिकारक केमिकल होते है। जो बालों के लिए नुकसानदायक होते है। साथ ही डाई का असर भी कुछ दिनों में खत्म होने लगता है और बाल फिर से सफेद दिखने लगते है। डाई के अलावा भी कुछ ऐसे तरीके है जिससे बालों को जड़ से काला किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको सफेद बालों को काला करने के घरेलू नुस्खे बताएंगे। जिसके प्रयोग से बालों को प्राकृतिक रंग में रंग जाएंगे।

आंवला

बालों के लिए आंवला (Gooseberry) बेहद फायदेमंद है। आंवले को गुठली निकाल उबाल लें और इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। फिर इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं। इससे बाल काले होने लगते हैं।

नारियल या जैतून का तेल

बालों को काला करने के लिए नारियल या जैतून के तेल (coconut or olive oil) की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आधा कप नारियल या जैतून का तेल को हल्का गर्म करें। इसमें कपूर मिलाकर अपने सिर पर मालिश करें। 

चाय या कॉफी

बालों को काला करने के लिए चाय या कॉफी (tea or coffee) भी फायदेमंद हैं। इसके लिए चाय की पत्ती या कॉफी पाउडर को उबालकर बालों पर लगाएं। बालों को काला करने के लिए चाय की पत्ती और भूरा करना करने के लि कॉफी पाउडर का प्रयोग करें।

प्याज 
बालों को काला बनाए रखने में प्याज (Onion) का पेस्ट भी असरदार होता है। प्याज का पेस्ट बनाकर बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद पानी से धो लें। इस तरीका का इस्तेमाल करने से सफेद बाल काले हो जाएंगे।

अदरक 
अदरक (Ginger) बालों के लिए काफी असरदार है। ये बालों को काला करने में मदद करती है। अदरक के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से बाल काले होने लगते हैं।