Winter Handcare: सर्दियों में रुखे हाथों से मिलेगी निजात, ये घरेलु नुस्खे करें ट्राई
हाथों की खूबसूरती कायम रखना भी ब्यूटी रूटीन का ही एक पार्ट है। बाजार में मिलने वाली महंगी क्रीमों की जगह कई आसान हैण्ड मास्क का इस्तेमाल करके भी हाथों की खूबसूरती को निखारा जा सकता है।
Winter Handcare: सर्दियों का मौसम हमारे चेहरे और त्वचा दोनों को रूखा और बेजान बना देता है। वहीं हाथों और पैरों की भी उचित देखभाल न करने पर हाथ रूखे और बेजान दिखाई देने लगते हैं तो वहीं पैरों की एड़ियां फटने लगती है। इसी वजह से सर्दियों में जितना जरूरी चेहरे की त्वचा को स्मूथ रखना है, उतना ही हाथों में भी स्मूथनेस बनाए रखना है।
चेहरे पर ध्यान, हाथ नजरअंदाज
आमतौर पर लड़कियां चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं पर हाथों और पैरों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। जबकि हाथों की खूबसूरती कायम रखना भी ब्यूटी रूटीन का ही एक पार्ट है। बाजार में मिलने वाली महंगी क्रीमों की जगह कई आसान हैण्ड मास्क का इस्तेमाल करके भी हाथों की खूबसूरती को निखारा जा सकता है।
ओट्स हैण्ड मास्क
एक बड़े कटोरे में, आधा कप ओट मील, आधा कप समुद्री नमक, नारियल का तेल और 4 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद तैयार पेस्ट को धीरे से 2 - 3 मिनट के लिए एक हाथों में स्क्रब करें। इससे हाथ स्मूथ हो जाएंगे।
एलोवेरा मास्क
एलोवेरा का मास्क बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस एलोवेरा की पत्ती में से जैल को निकालकर उसमें नींबू मिलाकर अच्छे से मिक्स कर हाथों पर लगा लें। रात भर ऐसे ही लगा रहने दें, सुबह अपने हाथों को साफ कर लें। कुछ दिन इस्तेमाल से ही आपको अपने हाथों में मॉइश्चर महसूस होने लगेगा।
अंडे का मास्क
हाथो के लिए मास्क बनाने के लिए अंडे की जर्दी में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को मिक्स करके हाथों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छो़ड़ दें। फिर गुनगुने पानी से हाथों को धो लें। अंडे में मौजूद प्रोटीन त्वचा और हाथों को पोषण देगी जिससे हाथ लंबे वक्त तक सॉफ्ट बने रहेंगे।
गाजर का मास्क
अंडे की तरह गाजर का मास्क भी हाथों के लिए बहुत अच्छा होता है। गाजर का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले गाजर का पेस्ट बनाकर उसमें नींबू का रस डालें और फिर हाथों पर लगाएं। हाथों की रूखेपन को दूर करने वाला यह सबसे अच्छा उपाय है। गाजर में मौजूद विटामिन ई बॉडी को हाइड्रेट करता है जिससे नमी बनी रहती है।
आलू का मास्क
आलू का इस्तेमाल ज्यादातर त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल हाथों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए भी किया जा सकता है। खासतौर पर यह सर्दियों में हाथों की अच्छे से देखभाल करते है। आलू का मास्क बनाने के लिए सबसे पहले दो आलू को उबाल लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिला कर स्मूद पेस्ट बनाकर अपने हाथों पर लगाकर सूखने के लिए कुछ देर ऐसे ही छोड़ दें। फिर अपने हाथों को धो लें। इस मास्क का असर आपको अपने हाथों पर दूसरे ही इस्तेमाल से नजर आने लगेगा।