Bijnor News: बिजनौर में आवारा पशु के चपेट में आने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट के पास आवारा पशु की चेपट मे आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
Bijnor News: आवारा पशुओं की वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है रविवार रात उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले नहटौर थाना क्षेत्र के गांव नांगल जट के पास आवारा पशु की चेपट मे आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी सोमवार को दी। मृतकों की पहचान अनुज (30) , विक्की (29) और अंकित (28) के रूप में हुई है।
नहटौर थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे दुर्घटना के संबंध में सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आवारा पशुओं के मामले को उठाते हुे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज फिर से प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि छुट्टा पशुओं के लिए भाजपा सरकार स्पष्टीकरण दें।
ये भी पढ़ें- यूपी में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अखिलेश ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों बाइक सवार धामपुर से गांव तीमरपुर दीपा घर लौट रहे थे, तभी बिजनौर-नहटौर रोड पर गांव नांगल जट के पास आवारा पशु की चपेट में बाइक आने से तीनों लोगों की मौत हो गई। एसएचओ ने कहा कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही