Dev Diwali: सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ समेत 70 देशों के राजदूत देव-दीपावली में होंगे शामिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल काशी आएंगे। सीएम योगी की नेतृत्व में 70 देशों के राजदूत और यूपी सरकार के कई मंत्री अर्द्धचंद्रकार घाटों पर दीपोत्सव की दिव्यता महसूस करेंगे।

Dev Diwali: सीएम योगी, रक्षामंत्री राजनाथ समेत 70 देशों के राजदूत देव-दीपावली में होंगे शामिल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Dev Diwali: देवों की देव दीपावली की भव्यता को देखने के लिए प्रदेश और देश समेत विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में वाराणसी पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल काशी आएंगे। सीएम योगी की नेतृत्व में 70 देशों के राजदूत और यूपी सरकार के कई मंत्री अर्द्धचंद्रकार घाटों पर दीपोत्सव की दिव्यता महसूस करेंगे।

70 देशों के राजदूत आ रहे काशी

देव दीपावली में शामिल होने के लिए 70 देशों के राजदूत काशी आ रहे है। इनमें कनाडा, ब्राजील सहित अफ्रीकी और अरब देशों के भी राजदूत शामिल हैं। वहीं गंगा के विभिन्न घाटों पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत केंद्र सरकार के कई मंत्री विश्वविख्यात देव दीपावली में शामिल होंगे। बीजेपी के जिला प्रभारी और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी प्रमुख ऱूप से मौजूद रहेगें और 27 नवंबर की शाम को लेजर शो और आतिशबाजी का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार और चेतसिंह घाट पर लाइट-एंड साउंड विद प्रोजेक्शन होलोग्राफिक शो भी आयोजित होगा। इस अवसर पर काशी के 84 घाटों पर आयोजन में वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के अलावा हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी।

भव्य आयोजन की तैयारियां जारी
देव दीपावली (त्रिपुरोत्सव) को प्रदेश सरकार की ओर से राजकीय मेला घोषित किए जाने के बाद से इसके भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है। जानकारी के मुताबिक, लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न स्थानों पर मेहमानों का स्वागत करेंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर नदेसर और कैंटोनमेंट स्थित होटल और नमो घाट के अलावा सभी सार्वजनिक चौक चौराहों को बेहतरीन झालरों से सजाया गया है। इसके साथ ही गंगा में लगभग दो हजार नावें एक समय में चलेंगी, जिनकी ड्रैगन लाइट के जरिये जलपुलिस निगरानी की जाएगी। 

पुलिस कमिश्नर व डीएम ने की बैठक

इससे पहले देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन व डीएम एस. राजलिंगम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में घाटों पर निरीक्षण के दौरान अति विशिष्ट अतिथियों के अलावा केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व ट्रैफिक, पार्किंग आदि की जिम्मेदारी सौंपी। डीएम ने बताया कि नमो घाट पर केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और डेलीगेट के ही वाहन जाएंगे।

काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

देव दीपावली के मद्देनजर काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। काशी के 84 गंगा घाटों को नौ जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटा गया है। अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर क्यूआरटी की 20 टीम तैनात की गई है और 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग करेंगी। 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की टीमें भी मौजूद रहेंगी। एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड के कमांडो भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सड़क से लेकर घाट, गंगा में नौकाएं और घाट किनारे 20 वॉच टावर से पैनी नजर रखी जाएगी। अस्सी, दशाश्वमेध, नमो घाट सहित सात प्रमुख घाटों पर राजपत्रित अधिकारी नोडल के रूप में तैनात रहेंगे। वॉच टावर पर दो-दो सिपाहियों के अलावा एक-एक दरोगा भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक वॉच टावर पर दो-दो आरक्षी वायरलेस सेट, ड्रैगन लाइट और पीए सिस्टम से लैस होंगे।

दूसरे जनपदों से भी आएगी पुलिस फोर्स

काशी में देव दीपावली के मद्देनजर कमिश्नरेट की फोर्स के अलावा दूसरे जनपदों से भी पुलिस फोर्स को बुलाया गया है। रविवार से ही शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाहर से बड़ी संख्या में फोर्स आ जाएगी। जिसमें आठ डिप्टी एसपी, 10 इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर, 680 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी, एटीएस कमांडो की एक टीम और एक बम निरोधक दस्ता तैनात रहेगा। वहीं कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस के अलावा बाहर से चार टीआई, 15 टीएसआई, 120 हेड कांस्टेबल-कांस्टेबल के साथ 6 क्रेन रविवार दोपहर काशी पहुंच जाएगी। जल पुलिस की ओर से 250 जवान गंगा में 45 नावों पर तैनात रहेंगे। गंगा में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 16 गोताखोरों के दस्ते के समेत 11 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम वाटर एम्बुलेंस के साथ तैनात रहेगी। एनडीआरएफ के साथ पीएसी ओर जल पुलिस की मेडिकल एबुलेंस भी तैनात रहेगी। इसके अलावा शहर में आज यानि 26 नवंबर रविवार की रात 11 बजे के बाद शहर में भारी वाहनों की इंट्री पर बैन लगा दिया जाएगा। यह बैन 27 नवंबर की रात 12 बजे के बाद तक जारी रहेगा। 

देव दीपावली का महत्व

सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन सभी देवी-देवता स्वर्ग लोक से नीचे धरती पर उतर कर आते हैं। कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरारी पूर्णिमा भी कहा जाता है। माना जाता है कि भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन त्रिपुरासुर नाम के एक राक्षस का संहार करके देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी। त्रिपुरासुर के अत्याचारों से मिली मुक्ति और भगवान शिव के इस कृत्य पर सभी देवता अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए भगवान शिव की नगरी काशी पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित करते हैं और खुशियां मनाते हैं।