Rajasthan election 2023: बसपा ने की 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, सभी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Rajasthan election 2023: जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, लगातार राजनीति के गलियारों मे चहलकदमी बढ़ती ही जा रही है। जहां बाकी पार्टियां भी दम-खम के साथ लगी हुई हैं, तो वहीं बसपा ने भी पूरी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है।
जयपुर: राजस्थान मे होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों अब अपने उम्मीदवारों के नामों पर पक्की मोहर लगाने की कवायद में लग चुकी हैं। इसी कड़ी मे बसपा (BSP) ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें संशोधन के साथ एक उम्मीदवार का नाम भी शामिल है। जहां अब सिरोही से मूलाराम परमार (Mularam Parmar) को समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने टिकट दिया है। अहम बात ये है कि चुनाव को देखते हुए बीजेपी (BJP), आरएलपी (RLP) और कांग्रेस (Congress) ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) ने अबतक कुल 155 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
किनको मिला टिकट
बहुजन समाज पार्टी ने जहाजपुर से भारती ठाकुर , संगरिया से विजय किलानिया, नोहर से रामप्रसाद मेहरड़ा , पीली बंगा से प्रेमनाथ सपेरा, अलवर शहर से नेहा शर्मा , रामगढ़ से दीवान चंद , तिजारा से हेमकरण , कठूमर से दिनेश बैरवा , अलवर ग्रामीण से जगदीश मेहरा, लालसोट से वदारका प्रसाद मीणा, झुंझुनी से महेंद्र सिंह चाहर , सिकराय से अशोक बैरवा, सिरोही से मूलाराम परमार, थानागाजी से बनवारी लाल शर्मा, नवलगढ़ से गुलाब नबी , बसेड़ी से दौलत राम जाटव , आदर्शनगर से हसन रजा, राजाखेड़ा से धर्मपाल सिंह जादौन, चौमू से कैलाश राज सैनी , शाहपुरा से तुलसीदास चिंतामणी , जमरामगढ़ से गोपीराम मीणा, झोटवाड़ा से अशोक शर्मा, चाकसू से अनुज बैरवा , श्रीमाधोपुर से सीता देवी, बस्सी से मगनलाल मीणा, राजगढ लक्ष्मणगढ़ से धर्मसिंह धानका को टिकट दिया है।