इस बार माघ मेले में देशभर से आएंगे किन्नर
2024 के माघ मेला में देश भर के किन्नर पहुंचेंगे जिसको लेकर किन्नर अखाड़ा की ओर से तैरारियां जोरों से की जा रही हैं। में देश भर से किन्नर आएंगे।
2024 Magh Mela: 2024 के माघ मेला में देश भर के किन्नर पहुंचेंगे जिसको लेकर किन्नर अखाड़ा की ओर से तैरारियां जोरों से की जा रही हैं। में देश भर से किन्नर आएंगे। मेले में किन्नर अखाड़ा अपना शिविर बनाएगा। । इसे लेकरकिन्नर कल्याण बोर्ड की मेंबर और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी (टीना मां) ने आज शनिवार को मेला अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने किन्नरों की सुविधाओं के लिए उपयुक्त शिविर तैयार कराने की बात कही।
सनातन को आगे बढ़ा रहे किन्नर
बतादें कि 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है जिसके पहले जनवरी 2024 में माघ मेला का आयोजन होगा। मेले में विभिन्न अखाड़ों के अलग-अलग शिविर होंगे। जिसके लिए मेला प्रशासन जल्द ही जमीन का आवंटन शुरू करेगा। इसी के क्रम में किन्नर अखाड़ा भी अपना अलग शिविर तैयार कर रहा है।