BJP Cleanliness Campaign: CM योगी ने अयोध्या में लगाई झाड़ू, केशव प्रसाद ने उठाया गोबर, बृजेश पाठक ने लगाया पोछा
रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौहारे पर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाया।
BJP Cleanliness Campaign: 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सभी मंदिरों में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लता मंगेशकर चौहारे पर झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाया। वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के निराला नगर स्थित बल्केश्वर हनुमान मंदिर में सफाई की। गोशाला में गोबर उठाया।
डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने , लखनऊ के हजरतगंज स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पोछा लगाया। और पास की गलियों में झाड़ू लगाई। डिप्टी सीएम ने कहा कि "PM मोदी की इस अनूठी मुहिम में हम सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। सफाई के मामले में हमें उत्तर प्रदेश को पहले पायदान पर लाना है।"
भाजापा के विशेष सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए यूपी के हर जिले में मंदिरों में साफ सफाई में सभी को अलग-अलग जिलों में जिम्मा मिला है। जिसके योगी सरकार के सभी मंत्री अपने प्रभारी जिलों में रह कर स्वस्छता अभियान को सफल बनाने के आदेश दिए गए हैं।
इसी तरह एमपी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंदिर स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पन्ना के श्री बलदेव जी मंदिर में झाडू लगाकर पानी से पूरे मंदिर परिसर में सफाई की। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक वृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी हिस्सा लिया।
भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और विधायक भगवान दास सबनानी ने राजधानी के स्मार्ट सिटी स्थिति राम मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई। प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद ने इंदौर के अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा अर्चना कर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव व मंत्री तुलसी राम सिलावट सहित अन्य नेता मौजूद रहे।