Lal Krishna Advani Hospitalised: लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार देर शाम को उन्हें तबियत में कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया है।
Lal Krishna Advani Hospitalised:देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी (Former Deputy Prime Minister of the country Lal Krishna Advani) को कल दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार देर शाम को उन्हें तबियत में कुछ दिक्कत महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें एम्स ले जाया गया है। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि यह रूटीन चेकअप है। फिलहाल आडवाणी को यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।
NDA की जीत के बाद आडवाणी से मिलने पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि 7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद लाल कृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आडवाणी को गुलदस्ता भेंट किया।
31 मार्च को लालकृष्ण आडवाणी को मिला था भारत रत्न
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अडवाणी के घर जाकर उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया। बता दें कि इस दौरान राष्ट्रपति के साथ PM नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह भी मौजूद थे।
खराब स्वास्थय के चलते घर पर दिया गया सम्मान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि आडवाणी के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें घर पर भारत रत्न दिया गया। पीएम मोदी ने 3 फरवरी को उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की थी। बता दें कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के संस्थापक सदस्य नाना जी देशमुख के बाद ये सम्मान पाने वाले भाजपा और RSS से जुड़े तीसरे नेता हैं।