Shreyasi Singh: कौन हैं श्रेयसी सिंह, जो कॉमनवेल्थ के बाद अब कर रही है ओलंपिक जाने की तैयारी?

बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में देश की शान बढ़ाएंगी। वहीं श्रेयसी स्पोर्ट्स के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी अपना दम दिखा रही हैं। तो चलिए आज आपको बताएंगे कि कौन हैं श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) जो पेरिस ओलंपिक में बिहार की इकलौती एथलिट चुनी गई हैं।

Shreyasi Singh: कौन हैं श्रेयसी सिंह, जो कॉमनवेल्थ के बाद अब कर रही है ओलंपिक जाने की तैयारी?

अगर मन में अपने लक्ष्य को हासिल करने की चाहत और जनूनू जब पैठ जमाकर बैठ जाए तो रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं। ये लाइनें बिहार की श्रेयसी सिंह पर बिल्कुट सटीक बैठती हैं। बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह पेरिस ओलंपिक में देश की शान बढ़ाएंगी। वहीं श्रेयसी स्पोर्ट्स के साथ-साथ पॉलिटिक्स में भी अपना दम दिखा रही हैं। तो चलिए आज आपको बताएंगे कि कौन हैं श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) जो पेरिस ओलंपिक में बिहार की इकलौती एथलिट चुनी गई हैं।

कौन हैं श्रेयसी सिंह?

श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक हैं साथ ही वो बिहार के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह (Former Union Minister Digvijay Singh) की बेटी ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल की शूटर भी हैं। उनकी मां पुतुल सिंह भी सांसद रह चुकी हैं। राजनीति उनको अपने परिवार से विरासत में मिली है।  श्रेयसी ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और फिर मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की। 

पेरिस ओलंपिक-2024 में दिखाएंगी दम

श्रेयसी सिंह का मन बचपन से ही खेल में लगता था। अपने इसी शौक को उन्होंने अपना लक्ष्य बना लिया और अपनी मेहनत और सूझ बूझ के दम पर आगे बढ़ती चली गईं। आज श्रेयसी सिंह इंटरनेशनल लेवल की शूटर हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में वो देश के लिए गोल्ड और सिल्वर दोनों जीत चुकी हैं...श्रेयसी सिंह का पेरिस ओलंपिक-2024 के शॉटगन ट्रैप वूमेन प्रतियोगिता (Shotgun Trap Women Competition 2024) के लिए सेलेक्शन हुआ है...अपनी इस उपलब्धि से श्रेयसी सिंह बेहद खुश हैं। इस मौके पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि उनके परिवार और बिहार का सपना पूरा हुआ है। 

17 साल के करियर में पहली बार मिला मौका

पेरिस ओलंपिक-2024 के लिए 21 सदस्यीय भारतीय टीम में श्रेयसी का नाम भी शामिल है। निशानेबाजी के 17 साल के कैरियर में उन्हें पहली बार ये मौका मिला है। श्रेयसी का कहना है कि उनका परिवार और पूरा बिहार बड़ी उम्मीद लगाए बैठा था। "मेरा सौभाग्य है कि मैं बिहार की पहली खिलाड़ी बनी हूं, जिसका चयन ओलंपिक के लिए हुआ है। यह करीब एक महीने का लंबा सफर होगा। हम लोग ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए प्रार्थना करें।"

जीत चुकी हैं गोल्ड और सिल्वर

खेल की दुनिया में श्रेयसी सिंह एक बड़ा नाम हैं। वो एक उम्दा खिलाड़ी हैं। इंटरनेशनल लेवल की शूटर श्रेयसी ने ग्लासगो में हुए 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाजी की डबल ट्रैप कॉम्पटिशन में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था तो वहीं 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रौशन किया था। और अब उन्हें पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका मिला है।

ओलंपिक में जाने के लिए इटली में लेंगी ट्रेनिंग 

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई को आयोजित ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेने से पहले श्रेयसी सिंह स्पेशल ट्रेनिंग के लिए इटली जाएंगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में खेलकर बेहतर करना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन मैं अपने खेल में अपना सौ फीसदी दूंगी।

श्रेयसी सिंह का राजनीतिक करियर

वहीं अगर श्रेयसी सिंह के राजनीतिक करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में पॉलिटिक्स में कदम रखा था। बिहार की वीवीआईपी सीट जमुई में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। वो एक एथलीट होने के साथ ही बिहार विधानसभा की सदस्य भी हैं। उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार को 41 हजार 49 वोटों से करारी शिकस्त दी थी।
फिलहाल बिहार की बेटी श्रेयसी सिंह अब ओलपिंक में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करेंगी, देश का मान बढ़ाएंगी।