Thailand Bus accidnet:थाइलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 छात्रों समेत 4 टीचर्स की मौत

थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने की खबर सामने आई है, वहीं इस हादसे में 25 छात्रों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें से 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू कर्मी बाकी बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Thailand Bus accidnet:थाइलैंड में स्कूल बस में लगी आग, 25 छात्रों समेत 4 टीचर्स की मौत

Thailand Bus accidnet:थाइलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने की खबर सामने आई है, वहीं इस हादसे में 25 छात्रों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें से 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू कर्मी बाकी बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं बस में आग कैसे लगी इसकी कोई वजह सामने नही आई है। 

स्कूल ट्रिप से लौट रही थी बस

मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक बस का टायर फटने की वजह से आग लग गई। वहीं रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि यह बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी। इस बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। साथ ही 5 टीचर भी सवार थे। घटना के बाद से बस का ड्राइवर फरार है पुलिस उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है।

थाइलैंड के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कही ये बात

वहीं थाइलैंड के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने इस घटना को लेकर कहा कि बस कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चल रही थी। यह बेहद दुखद घटना है। मैंने मंत्रालय से इस तरह के पैसेंजर व्हीकल्स के लिए CNG जैसे फ्यूल का इस्तेमाल बैन कर कोई और विकल्प तलाशने को कहा है। थाइलैंड सड़क सुरक्षा के मामले में सबसे खराब देशों में से एक है। यहां खराब वाहनों और गलत तरह से ड्राइविंग की वजह से हर साल 20 हजार दुर्घटनाएं होती हैं।